संवाददाता, खरसावां
खरसावां स्थित मां आकर्षणी के शक्ति पीठ स्थल के पर्यटकीय विकास व सौंदर्यीकरण को लेकर मां आकर्षणी विकास समिति ट्रस्ट, चिलकु (खरसावां) के पदाधिकारी गुरुवार को रांची में पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू से मिले. ट्रस्ट के सदस्यों ने 15 जनवरी, 2026 को मां आकर्षणी शक्ति पीठ की आखान यात्रा के लिए आमंत्रित किया. ट्रस्ट ने मंत्री को पत्र में सौंपकर शक्ति पीठ के पर्यटकीय विकास व सौंदर्यीकरण की मांग की.
पर्यटन मंत्री ने गंभीरता से विचार का आश्वासन दिया: ज्ञापन में सरायकेला-खरसावां मुख्य मार्ग स्थित गोंदपुर चौक से मुख्य पुजारी के घर तक स्ट्रीट लाइट लगाने, आकर्षणी मैदान में हाई मास्ट लाइट लगाने, 320 फीट ऊंची आकर्षणी पहाड़ी पर पाइप लाइन से पानी पहुंचाने व आकर्षणी मैदान में अलग-अलग स्थानों पर पानी का प्वाइंट लगाने, आकर्षणी पहाड़ी पर चढ़ने के लिए बनी सीढ़ियों का जीर्णोद्धार कराने तथा सीढ़ियां चढ़ने के दौरान रास्ते में विश्राम के लिये शेड बनाने, सीढ़ियों के दोनों किनारे रेलिंग बनाने, आकर्षणी पहाड़ी पर यात्री शेड बनाने, पुराने गेस्ट हाउस की मरम्मत करने, मां आकर्षणी गेस्ट हाउस की मरम्मत के साथ लाइट, फर्नीचर, बेड आदि की व्यवस्था करने की मांग की. मंत्री ने गंभीरता पूर्वक विचार का भरोसा दिया. ट्रस्ट के सचिव प्रभाकर मंडल ने बताया कि मंत्री से भेंट सकारात्मक रही. प्रतिनिधि मंडल में ट्रस्ट के उपाध्यक्ष सुधीर कुमार मंडल, सचिव प्रभाकर मंडल, कंचन चौहान, सुधांशु शेखर चौहान, हेमंत मंडल, सपन कुमार मंडल, केशव प्रधान, लक्ष्मण गांगुली, लखन लाल महतो आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

