23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोतिहारी: पिता और भाई की मौत ने युवक को बनाया अपराधी, काम छोड़ करता था साइबर ठगी

मोतिहारी: पिता की बीमारी और छोटे भाई की सड़क हादसे में मौत ने एक युवक को अपराधी बनने पर मजबूर कर दिया. इसके बाद युवक ने दिल्ली में अपना काम छोड़कर अपराध का रास्ता चुन लिया और साइबर ठगी करने लगा.

मोतिहारी: पांच करोड़ से अधिक के साइबर ठगी में गिरफ्तार सीतामढ़ी प्रेमनगर का रहने वाला अमल प्रकाश पहले दिल्ली में मजदूरी करता था. उसके पिता प्रह्लाद पासवान की बीमारी व छोटे भाई की सड़क हादसे में मौत के कारण उसके परिवार की आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गयी. मेहनत मजदूरी से कमाया पैसा पिता के इलाज में कम पड़ने लगा, जिसके कारण उसके पिता की जिंदगी से जंग हार गये. आर्थिक रूप से टूट चुके अमल के सामने कोई रास्ता नहीं था. दिल्ली में ही उसकी एक युवक से मुलाकात हुई. उसकी परेशानी सुन युवक ने उसे पैसा कमाने के लिए साइबर क्राइम का शॉटकॉट रास्ता बताया. इसके लिए उसने लखनऊ के आलोक ठाकुर का नम्बर दिया, कहा कि उससे सम्पर्क करो, तुम्हे कम दिनों में बहुत पैसा कमवा देगा. 

लखनऊ के होटल में हुई थी मुलाकात 

अमल ने आलोक के मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क किया. उसके बताये पते पर यूपी चारबाग स्टेशन के पास गया. एक होटल में दोनों की मुलाकात हुई, उसके बाद आलोक ने राजेपुर काशीपकड़ी के जितेंद्र कुमार का मोबाइल नम्बर देकर कहा कि जाकर उससे मिल लेना. जितेंद्र मुजफ्फरपुर में कार्यालय खोल लोगों का इन्कम टैक्स रिटर्न दाखिल करने के साथ -साथ उसकी आड़ में साइबर क्राइम में भी संलिप्ता था. इसका खुलासा अमल ने साइबर थाने के पुलिस अधिकारियों के समक्ष पूछताछ में किया है. साइबर थाने की पुलिस अब आलोक की तशाल शुरू कर दी है. उसकी गिरफ्तारी के लिए लखनऊ पुलिस से सम्पर्क किया गया है. साइबर डीएसपी अभिनव पराशर ने बताया कि आलोक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम को लखनऊ भेजा जायेगा.

लालच दे भोले-भाले लोगों का बैंकों में खाता खुलवाते थे आरोपी 

इधर गिरफ्तार जितेंद्र, अमल व ओमप्रकाश को पुलिस ने पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. तीनों साइबर बदमाशों के पास से बरामद पासबुक, चेकबुक की जांच पुलिस ने किया तो विभिन्न राज्यों में उक्त सभी अकाउंट पर 70 कम्पलेन दर्ज है. गिरफ्तार उक्त तीनों बदमाशा पांच से दस हजार रूपये का लालच दे भोले-भाले लोगों का बैंकों में खाता खुलवाते, उसके बाद खाते को साइबर ठगी के लिए उपयोग करते थे.

मशाला का व्यवसायी है ओमप्रकाश

सीतामढ़ी डुमरा का रहने वाला ओमप्रकाश मशाला का व्यवसायी है. उसका बढ़िया कारोबार चलता था. लेकिन अकूत सम्पत्ति कमाने की लालच में उसने बिजनेस पर कम साइबर ठगी पर ज्यादा ध्यान देने लगा. इसके लिए उसने अपनाबिजनेस अकाउंट भी दाव पर लगा दिया. उसकेबिजनेस अकाउंट में एक सप्ताह के अंदर एक करोड़ से भी अधिक रुपये ट्रांजेक्शन हुआ है. उसके बिजनेस अकाउंट पर विभिन्न राज्यों में करीब 21 से अधिक कम्पलेन है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मुजफ्फरपुर के गोपाल छतरी के अकाउंट में आया ठगी का 3.65 करोड़

पुलिस अनुसंधान में मुजफ्फरपुर के गोपाल छतनी नामक एक व्यक्ति का भी नाम आया है, जो इस गिरोह के लिए काम करता है. पुलिस का कहना है कि उसके अकाउंट में 3.65 करोड़ का ट्रांजेक्शन हुआ है. उक्त सभी ट्रांजेक्शन डिजिटल अरेस्ट के माध्यम से उसके अकाउंट में ट्रांसफर हुआ है, उसके बाद सारे पैसे की निकासी भी कर ली गयी है. गिरफ्तार जितेंद्र के मोबाइल इसका साक्ष्य भी मिला है. जितेंद्र ने ही उसका खाता खुलवाया था. नाम व पते के सत्यापन के साथ गोपाल छतरी को भी गिरफ्तार किया जायेगा.

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel