13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : बच्चों को रोज स्कूल भेजें, स्मार्ट फोन पर रखें निगरानी: बीइइओ

विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों का प्रशिक्षण शुरू

सरायकेला. सरायकेला के बालक मध्य विद्यालय में प्रबंधन समिति के सदस्यों को दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हो गया. बीइइओ दिनेश कुमार दंडपात ने एसएमसी कमेटी के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि कमेटी में बहुत सारी शक्तियां निहित होती हैं. आप सभी अपनी शक्ति को पहचाने और विद्यालय के सफल संचालन में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें. कहा कि विद्यालय की संपत्ति सार्वजनिक संपत्ति है. इसकी सुरक्षा की जितनी जिम्मेवारी विभाग और शिक्षकों की है, उतनी ही विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों को भी है. कहा कि एसएमसी कमेटी के सदस्य विद्यालय के पोषक क्षेत्र से जुड़े होते हैं. इसलिए वे विद्यालय की सुरक्षा अधिक कर सकते हैं. विद्यालय में बच्चों की नियमित उपस्थिति एवं विद्यालय में उनके ठहराव पर जोर देते हुए कहा कि सभी अभिभावक अपने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजें. अगर बच्चे विद्यालय जाने से कतराते हैं तो इसका कारण का पता लगाएं और विद्यालय के शिक्षक से जरूर संपर्क करें. उन्होंने कहा कि आधुनिकता के इस दौर में टेक्नोलॉजी हमारे जीवन का जरूरी हिस्सा बन गया है. इससे लोगों को सुविधाएं भी प्राप्त हो रही हैं. बीइइओ ने सभी अभिभावकों से अपने बच्चे के स्मार्टफोन इस्तेमाल पर नजर रखने की बात कही. उन्होंने कहा कि अभिभावक यह सुनिश्चित करें कि उनके बच्चे स्मार्ट फोन का इस्तेमाल किस प्रकार कर रहे हैं. मौके पर गौतम कुमार, सीआरपी नंदा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel