खरसावां. खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने डीडीसी रीना हांसदा समेत अन्य अधिकारियों के साथ आगामी 1 जनवरी 2026 को खरसावां में आयोजित होने वाले शहीद दिवस की तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एक जनवरी को दोपहर लगभग एक बजे खरसावां पहुंचेंगे और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. मुख्यमंत्री केरसे मुंडा स्मारक स्थल एवं शहीद पार्क में श्रद्धांजलि देने के बाद पार्क के समीप आयोजित सभा को संबोधित करेंगे. इसी मंच से वे राज्य की जनता के लिए अपने संदेश भी जारी करेंगे. विधायक गागराई ने उम्मीद जतायी कि मुख्यमंत्री खरसावां की जनता को कई विकासात्मक सौगातें भी दे सकते हैं.
कार्यक्रम के लिए सभी विभागों के बीच आपसी समन्वय दिया बल
विधायक ने कहा कि वर्ष 2014 के बाद से शहीद दिवस कार्यक्रम का स्वरूप भव्य हुआ है. अब इस आयोजन में कोल्हान के अलावा पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड के विभिन्न जिलों से हजारों लोग श्रद्धांजलि देने पहुंचते हैं. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि श्रद्धांजलि देने वाले लोग व्यवस्थित रूप से परिसर में प्रवेश कर सकें, इसके लिए समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. उन्होंने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी विभागों के बीच आपसी समन्वय पर बल दिया.शहीद पार्क और हेलिपैड की तैयारियों का भी निरीक्षण किया:
निरीक्षण के दौरान विधायक दशरथ गागराई, डीडीसी रीना हांसदा और अन्य अधिकारियों ने शहीद पार्क के विभिन्न स्थलों का दौरा किया. उन्होंने प्रवेश और निकास द्वार पर बैरिकेडिंग, सीसीटीवी कैमरा अधिष्ठापन, रंग-रोगन, पौधारोपण आदि कार्यों की प्रगति का जायजा लिया. इसके बाद पदाधिकारियों ने अर्जुना स्टेडियम परिसर में बनाये जा रहे हेलिपैड और आरसीडी गेस्ट हाउस का भी निरीक्षण किया. लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया. अधिकारियों ने बताया कि शहीद दिवस पर हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं, इसलिए पार्क परिसर में आवागमन, सुरक्षा और सुविधाओं की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. मौके पर बीडीओ प्रधान माझी, सीओ कप्तान सिंकू, पुलिस निरीक्षक नितिन कुमार सिंह, थाना प्रभारी गौरव कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

