सरायकेला. झामुमो के जिला उपाध्यक्ष भोला महंती ने बयान जारी कर कहा कि झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार की सफलता एवं लोकप्रियता से भाजपाई बौखला गये हैं. इसी बौखलाहट में अब अनाप-शनाप बयानबाजी करने लगे हैं. कहा कि एसपी जिले में अपराध नियंत्रण के साथ ही अवैध अफीम की खेती के विरुद्ध पिछले कई महीनों से निरंतर अभियान चला रहे हैं. कहा कि मात्र हेमंत सरकार को नीचा दिखाने के लिए विपक्ष द्वारा झूठा आरोप लगाना हास्यास्पद है. जिले में अधिकारी अगर सही कार्य कर रहे हैं तो पक्ष एवं विपक्ष दोनों को ही उनकी सराहना करनी चाहिए. कहा जिप अध्यक्ष एवं सरायकेला के विधायक प्रतिनिधि द्वारा जारी बयान में कहा गया कि पूरे सरायकेला में नशा का कारोबार चल रहा है. अगर उनको ब्राउन शुगर बिक्री की जानकारियां हैं तो जनहित में इसकी जानकारी पुलिस को देकर कार्रवाई करानी चाहिए थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है