15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharasawan News : योग्य किसानों को योजनाओं का लाभ देकर आत्मनिर्भर बनायें

डीसी ने की कृषि, मत्स्य सहित अन्य विभागों की योजनाओं की समीक्षा

सरायकेला. समाहरणालय सभागार में गुरुवार को उपायुक्त नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में कृषि, पशुपालन, उद्यान, सहकारिता, मत्स्य सहित अन्य विभाग से संचालित योजनाओं की समीक्षा हुई. डीसी ने डेयरी विकास पदाधिकारी को डेयरी योजना में अपेक्षित प्रगति लाने व पशुपालन पदाधिकारी को पशुधन योजना के लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिये. डीसी ने जिला कृषि पदाधिकारी को अन्य विभागों के समन्वय से पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर अधिक से अधिक किसानों को केसीसी का लाभ देने के लिए आवेदन लेने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री कृषि ऋण माफी योजना से वंचित किसानों को लाभ देने को कहा. जिला मत्स्य पदाधिकारी को केज कल्चर समेत अन्य योजनाओं के तहत प्राप्त आवेदनों के शीघ्र निष्पादन करने को कहा. उद्यान पदाधिकारी से संरक्षित फूलों की खेती व अर्बन फार्मिंग की रिपोर्ट प्रस्तुत करने व एजेंसियों को क्रियान्वित योजनाओं का भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया. डीसी ने कहा कि योजनाओं का लाभ पंचायत स्तर पर हर पात्र किसान को मिले, इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करें. किसानों को प्रशिक्षण देकर योजनाओं से जोड़ें, ताकि आय वृद्धि और आत्मनिर्भरता की दिशा में सार्थक पहल हो. बैठक में उप विकास आयुक्त आशीष अग्रवाल, एडीसी जयवर्धन कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी, पशुपालन पदाधिकारी, मत्स्य पदाधिकारी, गव्य विकास पदाधिकारी, उद्यान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.

शिक्षा, स्वास्थ्य व पेयजल की सुविधाएं दें कंपनियां : डीसी

समाहरणालय सभागार में गुरुवार को डीसी नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) को लेकर जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक हुई. डीसी ने विगत वर्ष कंपनियों की ओर से सीएसआर मद में हुए व्यय, संचालित योजनाएं और आगामी कार्यों की प्राथमिकताओं पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कौशल विकास, पेयजल व वंचित वर्गों के सामाजिक उत्थान जैसे प्रमुख क्षेत्रों में अधिकतम सीएसआर योगदान सुनिश्चित करने को कहा. डीसी ने औद्योगिक कंपनियों से क्षेत्रवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने में भागीदार बनने, एक्स-रे मशीन, ऑपरेशन थिएटर, सोनोग्राफी जैसी चिकित्सीय सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ आंगनबाड़ी केंद्रों व शैक्षणिक संस्थानों में आधारभूत संरचना के उन्नयन, कोचिंग, लाइब्रेरी, करियर काउंसेलिंग सेंटर और प्लस-टू विद्यार्थियों के लिए इंटरनेट-आधारित स्टूडियो क्लासरूम के निर्माण में सहयोग का आग्रह किया. बैठक में एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने कंपनियों के प्रतिनिधियों से विधि-व्यवस्था पालन के साथ-साथ बेहतर पुलिसिंग के लिए तकनीकी सहयोग, विशेषकर मुख्य चौक-चौराहों व बाजार क्षेत्रों में स्मार्ट सीसीटीवी कैमरों लगाने का आग्रह किया. मौके पर डीडीसी आशीष अग्रवाल, सिविल सर्जन डॉ अजय सिन्हा, जिला शिक्षा पदाधिकारी कैलाश मिश्रा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel