16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : वार्डों में आरक्षण तय, 46% महिला

जिले के तीनों निकायों में कुल 180 बूथ बनाये गये

सरायकेला. सरायकेला-खरसावां जिले के तीन निकाय क्षेत्र आदित्यपुर नगर निगम, कपाली नगर परिषद और सरायकेला नगर पंचायत में राज्य निर्वाचन आयोग ने वार्ड वार आरक्षण तय कर दिया है. लगभग 46 फीसदी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित की गयी हैं. वहीं अजा, अजजा, पिछड़ा वर्ग के लिए भी सीटें निर्धारित हुई हैं. इससे चुनावी हलचल तेज हो गयी है. जिले के निकाय चुनाव के लिए बूथों का निर्धारण पूर्व में हो चुका है. आदित्यपुर नगर निगम में 136 बूथ, कपाली नगर परिषद में 31 बूथ और सरायकेला नगर पंचायत में 13 बूथ बनाये गये हैं. जिले में कुल 180 बूथ बनाये गये हैं. मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक वार्ड में 1 से 4 बूथ बनाये गये हैं, ताकि मतदान प्रक्रिया में किसी प्रकार की परेशानी न हो.

मतपत्र से होंगे निकाय चुनाव, तैयार हो रहे बैलेट बॉक्स:

सरायकेला-खरसावां के निकाय चुनाव इस बार इवीएम के बजाय मतपत्र से होंगे. प्रशासन ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है. बैलेट बॉक्स की मरम्मत व रंग-रोगन के लिए निविदा आमंत्रित की गयी है. इससे सुनिश्चित होगा कि बॉक्सों में कोई खराबी न रहे और चुनाव अधिसूचना जारी होते ही मतदान कराया जा सके.

निकायवार वार्ड व बूथ

निकाय

कुल वार्ड

कुल बूथ

आदित्यपुर नगर निगम35 136

कपाली नगर परिषद 21 31

सरायकेला नगर पंचायत11 13

मतदाताओं की संख्या

क्षेत्र

पुरुष

महिला

अन्य

आदित्यपुर नगर निगम70,83969,04901कपाली नगर परिषद 16,50917,25701

सरायकेला नगर पंचायत5,4105,25200

सरायकेला नगर पंचायत (वार्डवार आरक्षण)

वार्ड संख्या

आरक्षण श्रेणी

1 अनारक्षित (अन्य)2अत्यंत पिछड़ा वर्ग-1 (अन्य)3 अनारक्षित (महिला)4अजजा (महिला)5अजा (अन्य)6अत्यंत पिछड़ा वर्ग-1 (महिला)7 अनारक्षित (महिला)8 अनारक्षित (अन्य)9 अनारक्षित (अन्य)10अजजा (अन्य)11 अनारक्षित (महिला)

आदित्यपुर नगर निगम (वार्डवार आरक्षण)

वार्ड संख्या

आरक्षण श्रेणी

1 पिछड़ा वर्ग-2 (अन्य)

2ओबीसी-1 (महिला)

3ओबीसी-1 (अन्य)

4 अनारक्षित (अन्य)

5 अनारक्षित (महिला)

6 अनारक्षित (अन्य)

7ओबीसी-1 (अन्य)

8अजजा (महिला)

9अजजा (अन्य)

10अजजा (अन्य)

11 अनारक्षित (अन्य)

12ओबीसी-1 (अन्य)

13ओबीसी-1 (अन्य)

14ओबीसी-1 (महिला)

15 अनारक्षित (अन्य)

16 अनारक्षित (महिला)

17 अनारक्षित (अन्य)

18 अनारक्षित (अन्य)

19 अनारक्षित (अन्य)

20 अनारक्षित (महिला)

21ओबीसी-1 (महिला)

22 अनारक्षित (महिला)

23 अनारक्षित (अन्य)

24अजा (अन्य)

25ओबीसी-1 (अन्य)

26ओबीसी-1 (महिला)

27अजा (महिला)

28 अनारक्षित (महिला)

29 अनारक्षित (महिला)

30 अनारक्षित (अन्य)

31 अनारक्षित (महिला)

32 अनारक्षित (महिला)

33(अन्य)

34 अनारक्षित (महिला)

35अजजा (महिला)

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel