9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : खूंटपानी में बन रहा कोल्हान आवासीय विद्यालय नेतरहाट-हजारीबाग के तर्ज पर मिलेगी शिक्षा

300 विद्यार्थियों के लिए अत्याधुनिक सुविधायुक्त हॉस्टल बनेगा22000 वर्ग फीट में बनेंगे भवन व लाइब्रेरी

खरसावां. खरसावां-चाईबासा मुख्य मार्ग पर खूंटपानी के बादेया गांव (पश्चिमी सिंहभूम) में नेतरहाट और हजारीबाग की तर्ज पर कोल्हान आवासीय विद्यालय बनाया जा रहा है. विद्यालय भवन, हॉस्टल और पूरे स्कूल कैंपस के निर्माण पर लगभग 89.46 करोड़ रुपये की लागत आयेगी.

15.25 एकड़ भूमि में होगा निर्माण कार्य:

लगभग 15.25 एकड़ क्षेत्र में स्कूल परिसर का निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है. चहारदीवारी बनने के बाद भवन निर्माण कार्य चल रहा है. इसमें तीन मंजिला विद्यालय भवन (22 हजार वर्गफीट) में कक्षाएं और पुस्तकालय बनाये जा रहे हैं. इसके अतिरिक्त तीन मंजिला छह यूनिट वाला हॉस्टल (8 हजार वर्गफीट) भी बनेगा, जिसमें 300 विद्यार्थियों के रहने की व्यवस्था होगी. हॉस्टल में 300 बेड लगाये जायेंगे.

दो वर्षों में पूर्ण होगा निर्माण कार्य:

विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जिसमें पढ़ाई के लिए विद्यालय भवन, रहने के लिए हॉस्टल और खेलकूद के लिए मैदान की व्यवस्था होगी. भवन निर्माण कार्य दो वर्षों के भीतर पूर्ण होने की संभावना जतायी जा रही है. विद्यालय के शुरू होने से क्षेत्र में बेहतर शैक्षणिक माहौल विकसित होगा.

दो रैयतों ने दान की 71.65 डिसमिल जमीन

विद्यालय के लिए बादेया निवासी सोनाराम बांसिंह और लुकना बांसिंह ने शिक्षा के महत्व को प्राथमिकता देते हुए 71.65 डिसमिल निजी भूमि राज्यपाल के नाम पर दान कर दी है. विद्यालय निर्माण के लिए जिला प्रशासन ने 13.28 एकड़ सरकारी गैर-मजरूआ भूमि स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग को हस्तांतरित की थी. दान की गयी निजी जमीन इस सरकारी भूमि के बीच स्थित थी, जिसे दोनों ग्रामीणों ने स्वेच्छा से विद्यालय निर्माण के लिए समर्पित कर दिया. इसके बदले दोनों रैयतों को 40-40 डिसमिल सरकारी भूमि ग्राम में ही बंदोबस्त के रूप में दी गयी है.

गुणवत्ता के साथ परंपरागत व आधुनिक शिक्षा

कोल्हान प्रमंडल के विद्यार्थियों को गणित, विज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी और कंप्यूटर जैसे पारंपरिक विषयों के साथ-साथ कृषि, संगीत, ललित कला और शिल्प जैसे क्षेत्रों में भी आधुनिक प्रशिक्षण देने की योजना है. राज्य सरकार ने प्रत्येक प्रमंडल में नेतरहाट/हजारीबाग की तर्ज पर एक-एक आवासीय विद्यालय स्थापित करने की पहल की है. वर्तमान में जिला प्रशासन सभी प्रक्रियागत बाधाओं को दूर कर विद्यालय भवन और परिसर के निर्माण कार्य को गति दे रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel