15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

JMM विधायक दशरथ गागराई पर फर्जी सर्टिफिकेट का आरोप, चुनाव आयोग ने दिया जांच का आदेश

Dashrath Gagrai Controversy: खरसांवा के झामुमो विधायक दशरथ गागराई पर शैक्षणिक और अन्य प्रमाण पत्र फर्जी होने का आरोप लगा है. शिकायतकर्ता लालजी राम तियु ने चुनाव आयोग से जांच की मांग की. विधायक ने आरोपों को फर्जी और मनगढ़ंत बताया है. झारखंड के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

Dashrath Gagrai Controversy: खरसांवा के झामुमो विधायक दशरथ गागराई की पहचान और विधानसभा चुनाव में दिये गये शपथ पत्र पर विवाद खड़ा हो गया है. इसे लेकर भूतपूर्व सैनिक लालजी राम तियु ने शिकायत की है. जिसके बाद झारखंड के मुख्य निर्वाचन आयुक्त के रवि कुमार ने सरायकेला-खरसावां के जिला निर्वाचन पदाधिकारी को जांच करने का आदेश दिया है.

विधायक दशरथ गागराई के सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र फर्जी होने का आरोप

शिकायतकर्ता ने सरायकेला-खरसांवा के डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र लिखकर विधायक दशरथ गागराई के सभी शैक्षणिक और अन्य प्रमाण पत्रों के फर्जी होने का आरोप लगाया है. शिकायत में दावा किया गया है कि विधायक दशरथ गागराई के बड़े भाई रामकृष्ण गागराई को वर्ष 1992 में सीआरपीएफ में सिपाही (बल संख्या-931140355) के पद पर नौकरी मिली थी.

Also Read: माउस में क्लिक किए बिना टिक हो रहे थे आंसर! SSC CGL में सिस्टम हैकिंग गैंग का खुलासा

क्या कहते हैं विधायक

ऐसा नहीं है कि मैंने पहली बार चुनाव लड़ा है. मुझ पर लगाये गये आरोप फर्जी और मनगढ़ंत हैं. जो व्यक्ति आरोप लगा रहा है, वह खुद कई मामलों में दागी और सजायाफ्ता है. फिलहाल बेल पर है. हर बार उसका यही काम है. खुद को आरटीआइ कार्यकर्ता बताकर वह लोगों को ब्लैकमेल करता है. अब इसकी बातों के बहकावे में कोई नहीं आनेवाला है.

दशरथ गागराई, विधायक खरसावा

Also Read: Viral Video: रांची रेलवे स्टेशन पंडाल में बनी 40 फीट ऊंची हनुमान जी की प्रतिमा गिरने का दावा, जानिए क्या है सच्चाई

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel