सरायकेला. जिला पुलिस कार्यालय सभागार में सोमवार को एसपी मुकेश लुणायत की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी हुई. बैठक में एसपी ने क्रिसमस व नववर्ष पर्व पर पिकनिक स्पॉट में सुरक्षा व्यवस्था टाइट रखने, राष्ट्रपति के आगमन व खरसावां शहीद स्थल में एक जनवरी को आयोजित कार्यक्रम में सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था संधारण को लेकर जरूरी निर्देश दिया. गोष्ठी में नवम्बर में हुए अपराध की समीक्षा करते हुए निष्पादित कांडों व यूडी कांडों की थानावार जानकारी हासिल की. दिसंबर में अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन करने का निर्देश दिया. एसपी ने कहा कि थाना अंतर्गत घटित होने वाले दुष्कर्म एवं पॉक्सो एक्ट के मामलों का 60 दिनों के अंदर समाधान करें. अफीम की खेती के प्रति लोगों की जागरूक करने, सड़क सुरक्षा की लेकर जागरुकता अभियान चलाने, मादक पदार्थों की बिक्री के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में तेजी लाने, डायल 112 का 10 मिनट के अंदर रिस्पांस करने, पिकनिक स्पॉट में सुरक्षा व्यवस्था टाइट रखने सहित अन्य निर्देश दिये गये. नवंबर में जिला का डायल 112 का औसत रिस्पांस टाइम 9 मिनट 19 सेकंड रहा. इस कार्य के लिए डायल 112 में कार्यरत कर्मियों को पुरस्कृत किया गया. गोष्ठी में समीर संवैया, प्रदीप उरांव, नितिन कुमार सिंह, विनय कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

