सरायकेला. सरायकेला के बिरसा स्टेडियम में गुरुवार को हॉकी सब-जूनियर व जूनियर श्रेणी के खिलाड़ियों के चयन के लिए ट्रायल हुआ. इसमें कुल 57 खिलाड़ियों ने भाग लिया. चयनित खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. सब-जूनियर वर्ग के चयनित खिलाड़ी 15 जून से 19 जून तक होने वाली राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे. वहीं, जूनियर वर्ग के खिलाड़ी 20 से 24 जून तक आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. ट्रायल में संघ के सचिव अमित मोदक, सुनील कुमार सिंह, सुरेश नारायण सिंह, प्रणय राय, कुशो मिंज, भुटन स्वांसी, बीएस राव, गुरुचरण बेसरा सहित अन्य उपस्थित थे. सब-जूनियर वर्ग : हरीश सामद, बागुन मुंडा, धर्माल मार्डी, बिरसा सादीमा, समीर जामुदा, सिमंत माझी, मदन मुंडा, सिद्धू पुर्ती, विशाल बोदरा, दीपक सिंकू,रॉबिन हेस्सा, रविन्द्रनाथ मुर्मू, सविना मुर्मू, पासिंग मुंडी, कृष्णा सरदार,संजय. जूनियर वर्ग : सुमित हेम्ब्रम, अमन मुर्मू, गणेश भेंगरा, सोहराय मुंडा, सुकरा हांसदा, विमल हांसदा, बॉबी उगरसांडी , सुखदेव मार्डी, जबोर मुंडा, लुबू डांगिल, जोहान मुंडू, मैनुएल मुंडा, पॉवलुश मुंडा, दुरई गागराई.
राज्य सब -जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए जिले की टीम घोषित
जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन ने द्वितीय राज्य स्तरीय सब-जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए टीम की घोषणा की है. टीम 14 व 15 जून को झारखंड के जामताड़ा में होने वाली राज्य स्तरीय सब जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लेंगे. जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव सिकंदर महतो ने बताया कि टीम में 9 एथलीट्स को शामिल किया गया है. उन्होंने बताया कि चयन कमेटी के अध्यक्ष गणेश चंद्र महतो ने 22वां जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के आधार पर टीम का चयन किया गया है. खिलाड़ियों को 13 जून को चांडिल रेलवे स्टेशन से प्रातः 8 बजे रवाना किया जायेगा.टीम:
संत फ्रांसिस डी सेल्स स्कूल सरायकेला के दीपक पुरती, विश्वजीत सोय व कृष्णा भूमिज, राजखरसावां बड़ाबम्बो से संतोषी नायक, सानिया मुंडा व गुरुवार बोदरा, आदित्यपुर से रीता कुमारी व कपाली नप क्षेत्र से पुष्कर कुमार शर्मा और जीत कुमार.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

