खरसावां. मिशन ऑफ इलोहिम इंग्लिश स्कूल में 15वां वार्षिकोत्सव सह क्रिसमस गेदरिंग हर्षोल्लास से मनाया गया. उद्घाटन रेव्ह. फादर दीपक महतो, मानवाधिकार संगठन के अनूप सिंहदेव, संजीव बंसीयआर, निर्मल महतो, बीसीएम चर्च सचिव रामेश्वर बानरा, पंसस आरती केशरी, डायरेक्टर बिशप डॉ. फूलचंद महतो, उपसचिव सुमति बानरा व प्रधानाध्यापक गुनाधार सोरेन ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया. फादर दीपक महतो ने छात्रों को लगन से मेहनत, ईश्वर भय व माता-पिता-शिक्षकों की आज्ञाकारी रहने की प्रेरणा दी.अनूप सिंहदेव ने स्कूल की शिक्षा सेवा की सराहना की, जबकि बिशप महतो ने क्रिसमस के संदेश में प्रभु यीशु के त्याग व सत्य मार्ग की चर्चा की. नर्सरी से दसवीं तक के छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं. तनिष्क केशरी व आकांक्षा सिन्हा ने संचालन किया. सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

