सरायकेला.
सरायकेला महिला महाविद्यालय के आइइसी सेल द्वारा एनइपी 2020 के तहत नवाचार व उद्यमिता विषय पर बुधवार को केभीपीएसडी बालिका उवि के छात्राओं से चर्चा की गयी. महाविद्यालय के प्राचार्या स्पार्कलीन देई के नेतृत्व में छात्राओं के बीच रचनात्मक शैली में समाज की समस्याएं और उनके समाधान करते हुए सतत विकास की दिशा में कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया. एनइपी 2020 के तहत प्रत्येक छात्रा को अपनी रुचि के अनुसार विषय चुनने का अधिकार है. छात्राओं को छोटे छोटे बालक बालिकाओं द्वारा नवाचार में हासिल की गयी उपलब्धि के बारे में भी बताया गया. साथ ही रुचि के अनुसार ही कैरियर बनाने की बात कही गयी. मौके पर वाणिज्य विभाग के सहायक मनोज महतो ने विस्तार से नवाचार एवं ब्रांड के बारे में भी बताया. उन्होंने छात्राओं को जीवन में सदैव आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम में इतिहास विभाग के डॉ चंद्रशेखर ने एनइपी 2020 के बारे में जानकारी दी. मौके पर केभीपीएसडी के नरायण कुमार समेत अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

