आदित्यपुर. औद्योगिक क्षेत्र के फेज तीन में जुस्को पावर का विद्युत उपकेंद्र की स्थापना होगी. इसमें 12.5 एमवीए की क्षमता वाले दो ट्रांसफार्मर होंगे. इससे आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के उद्योगों को बिजली की कमी दूर होगी. विद्युत उपकेंद्र के लिए जियाडा के आदित्यपुर क्षेत्रीय कार्यालय में बुधावार को हुई प्रेजेक्ट क्लियरेंस कमेटी (पीसीसी) की बैठक में 15 हजार वर्गफीट जमीन टाटा स्टील यूटिलिटी सर्विसेज को आवंटित करने पर सहमति बनी.
पीसीसी के समक्ष रखे गये 30 मामले:
जियाडा के क्षेत्रीय निदेशक प्रेम रंजन की अध्यक्षता में हुई उक्त पीसीसी की बैठक में कुल 30 मामले रखे गये. उनमें से 16 मामले लीज होल्ड भूमि के हस्तांतरण के थे. शेष 14 मामले औद्योगिक इकाई के पुनर्गठन, विशाखन, योजना परिवर्तन, योजना विस्तार आदि से संबंधित थे. पीसीसी ने सभी मामलों पर विचार किये. बैठक में उप क्षेत्रीय निदेशक दिनेश रंजन, ऑटो क्लस्टर के एमडी एसएन ठाकुर व जियाडा व अन्य विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

