सरायकेला.
डीसी नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जिला स्तरीय माइनिंग टास्क फोर्स की बैठक हुई. डीसी ने जिले में अवैध खनन, उत्खनन, भंडारण व परिवहन की किसी भी गतिविधि पर अंकुश लगाने के लिए सभी विभागों को आपसी समन्वय साथ नियमित औचक निरीक्षण का निर्देश दिया. अवैध खनन व भंडारण के खिलाफ नियमित अभियान चलाकर कार्रवाई की बात कही. डीसी ने कहा कि जब्त बालू का ई-ऑक्शन कर राजस्व प्राप्त किया जाए. जिले के विभिन्न संवेदनशील क्षेत्रों में चेकनाका स्थापना के लिए स्थलों को चिह्नित कर जिला मुख्यालय को रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया. सभी चेकनाकों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस बल को निर्देश दिया गया कि वे अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए अवैध खनिज के परिवहन पर कड़ी निगरानी रखें. वाहनों की नियमानुसार सघन जांच की जाए तथा खनिज परिवहन से संबंधित वैध दस्तावेज, चालान एवं परमिट की गहन जांच की जाए. अवैध पत्थर उत्खनन, बालू खनन एवं अवैध परिवहन में संलिप्त पाये जाने पर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. डीसी ने कहा कि खनिज परिवहन में संलग्न सभी वाहनों में ढुलाई सामग्री को पूर्णतः ढका एवं सुरक्षित रखा जाए, ताकि पर्यावरण संरक्षण, सड़क सुरक्षा एवं सार्वजनिक मार्गों पर स्वच्छता सुनिश्चित हो सके. बैठक में चांडिल अनुमंडल क्षेत्र (दलमा) में अवैध पत्थर खनन पर वन विभाग, खनन विभाग, अनुमंडल पदाधिकारी, संबंधित अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारी को नियमित औचक निरीक्षण कर दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए.अवैध खनन की सूचना पर तुरंत कार्रवाई करें : एसपी
एसपी मुकेश लुणायत ने निर्देश दिया कि अवैध खनन एवं परिवहन से संबंधित किसी भी सूचना पर संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी संयुक्त कार्रवाई दल गठित कर त्वरित एवं गोपनीय छापेमारी करें. जब्त वाहनों, मशीनरी एवं संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामलों का न्यायालय में शीघ्र पेश किया जाए. मौके पर जयवर्धन कुमार, ज्योति शंकर सतपथी, निवेदिता नियती सहित अन्य पदाधिकारी शामिल थे.
दो माह में 10 ट्रैक्टर, एक ट्रक व दो हाइवा जब्त
जिला खनन पदाधिकारी ज्योतिशंकर सतपथी ने बताया कि सितंबर व अक्तूबर माह में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध खनन एवं अवैध खनिज परिवहन के विरुद्ध की गयी कार्रवाई रिपोर्ट से अवगत कराया. इस दौरान 10 ट्रैक्टर, 01 ट्रक (407) एवं 02 हाइवा जब्त किये गये. साथ ही लगभग 20,000 घनफीट ईंट मिट्टी तथा 15,000 घनफीट बालू खनिज जब्त किया गया. इस अवधि में चार वाहनों से 94,000 की दंड राशि वसूल की गयी. अवैध उत्खनन/परिवहन से संबंधित 02 प्राथमिकी दर्ज की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

