16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ड्रॉपआउट बच्चों को चिह्नित कर स्कूल से जोड़ें

सरायकेला में जिला स्तरीय मुखिया में जिप अध्यक्ष ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं

सरायकेला.

सरायकेला के सामुदायिक भवन सभागार में जिला स्तरीय मुखिया सम्मेलन का आयोजन शनिवार को हुआ. जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं. हमें उनका ख्याल हर तरीके से रखना होगा. कहा कि जनप्रतिनिधियों का कर्तव्य है कि क्षेत्र में संचालित विकास कार्यों का जायजा लें. स्थानीय जनप्रतिनिधि जमीन से जुड़ी समस्याओं से अवगत हों. विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण कर केंद्र में उपलब्ध आवश्यक मूलभूत सुविधाओं का जायजा लें. इससे पूर्व सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, उपाध्यक्ष मधुश्री महतो शामिल हुईं. सम्मेलन में शिक्षा के क्षेत्र में सुधार को लेकर विचार-विमर्श किया गया.

शिक्षा हर किसी का मौलिक अधिकार : मधुश्री :

जिप उपाध्यक्ष मधुश्री महतो ने कहा कि शिक्षा हर किसी का अधिकार है. समाज व परिवार का विकास, राज्य व राष्ट्र निर्माण में शिक्षा का बहुत महत्वपूर्ण योगदान है. अपने क्षेत्र में ड्रॉपआउट बच्चों को चिह्नित कर उन्हें शिक्षा से जोड़ने की दिशा में कार्य करें.

शिक्षण माहौल बनाने में सभी का सहयोग जरूरी : डीडीसी:

डीडीसी आशीष अग्रवाल ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था को सफल बनाने में सभी का सहयोग जरूरी है. पंचायत स्तर पर मुखिया का दायित्व है कि अपने क्षेत्र में विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हों. विद्यालय में बच्चों के खेलकूद की समाग्रियां हो, किसी भी परिवार का बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे. कहा कि यदि कोई मुखिया चाह ले तो उनकी पंचायत का विद्यालय आदर्श विद्यालय बन सकता है. डीडीसी ने कहा कि शिक्षा से परिवार व समाज का विकास संभव है. डीडीसी ने सभी मुखिया से शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करते हुए अपने पंचायत में तीन से पांच विद्यालय को मॉडल स्कूल के रूप में विकसित करने का प्रयास करें.

स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाना उद्देश्य: डीएसइ :

जिला शिक्षा अधीक्षक कैलाश मिश्रा ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षा विभाग में क्या-क्या योजनाएं चल रही हैं उनसे मुखियों को अवगत कराना है. जिले के स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करना और बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करना है. पंचायत स्तर पर विद्यालयों का भ्रमण कर संचालित गतिविधियों की जानकारी लें.

ये मुखिया हुए सम्मानित:

कार्यक्रम में विभिन्न पंचायतों से आये मुखिया से संवाद के क्रम में उनके कार्य व अनुभव की जानकारी ली गयी. साथ ही उनसे सुझाव भी लिया गया. कार्यक्रम में मुरुप, बीरबांस, राजनगर, रपचा, कृष्णपुर, खरसावां, चांडिल पातकुम, आदरडीह, बाड़ेदा, रुगुडीह, तिलोपदा व उरमाल पंचायत के मुखिया को बेहतर कार्य के लिए अंगवस्त्र, मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें