खरसावां.
कुचाई के जोबाजंजीर में नव युवक संघ की ओर से आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में अपग्रेड हाई स्कूल गोपीडीह की टीम ने हेंब्रम एफसी को हरा कर विजेता बनी. मौके पर पूर्व सीएम चंपाई सोरेन व जिप अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने टीमों को पुरस्कृत किया. विजेता गोपीडीह की टीम को एक लाख रुपये, उप विजेता हेंब्रम एफसी को 70 हजार देकर पुरस्कृत किया गया. वहीं, तृतीय मरांगहातु व चतुर्थ जेएफसी की टीम को 30-30 हजार रुपये मिले. पांचवें से आठवें स्थान पर रहने वाली टीमों को 13-13 हजार रुपये देकर पुरस्कृत किया गया.खेल के क्षेत्र में करियर की असीम संभावनाएं : चंपाई
चंपाई सोरेन ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की. उन्होंने बताया कि खेल के क्षेत्र में युवा बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकते हैं. कई खिलाड़ियों ने झारखंड और जिला का नाम रोशन किया है. जिप अध्यक्ष ने खिलाड़ियों को लक्ष्य निर्धारित कर खेलने की अपील की. इस दौरान बबलू सोरेन, वकील सोरेन, विजय महतो, कृष्णा सोय, सानंद आचार्या, केपी सेठ सोय, सत्येंद्र कुम्हार, मनोज सोय, लाबूराम सोय, डुमू गोप, लखी राम मुंडा, राहुल दास, विषकंठ प्रधान, होपना सोरेन समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

