41 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Saraikela News :मैंने पांच माह के कार्यकाल में योजनाएं शुरू की, श्रेय ले रही राज्य सरकार : चंपाई सोरेन

सरायकेला गेस्ट हाउस मैदान में भाजपा की परिवर्तन सभा हुई, झारखंड सरकार पर बरसे नेता

Audio Book

ऑडियो सुनें

सरायकेला.

राज्य में परिवर्तन तय है. रैली में उमड़ी भीड़ यह संकेत दे रही है कि राज्य में अगली सरकार भाजपा की बनेगी. यह बातें पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने सरायकेला गेस्ट हाउस मैदान में आयोजित परिवर्तन सभा को संबोधित करते हुए कहीं.उन्होंने कहा कि जिन योजनाओं को लेकर आज राज्य सरकार सीना ठोक रही है, वह मेरे पांच माह के छोटे से कार्यकाल में लायी गयी हैं. मैंने पांच माह के कार्यकाल में कैलेंडर तैयार कर जनकल्याणकारी योजनाओं काे लाने का काम किया है.

संताल परगना में आदिवासियों का अस्तित्व खतरे में:

चंपाई ने कहा कि 1855 में सिदो-कान्हू, चांद भैरव ने ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ लड़ाई कर संताल परगना बनाया और एसपीटी एक्ट लागू कराया. आज संताल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठ कर रहे हैं. आदिवासियों की जमीन पर कब्जा करने के साथ सामाजिक व्यवस्था को तोड़ने का काम कर रहे हैं, जिससे आदिवासियों के अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है. इसलिए मैंने क्षेत्रीय दल से निकल कर आदिवासियों के हित के लिए चिंतन करना शुरू किया और विश्व के सबसे बड़े दल भाजपा से जुड़कर आदिवासियों के अस्तित्व को बचाने का बीड़ा उठाया है.

संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल होगी ””हो”” :

चंपाई ने कहा कि संविधान की आठवीं अनुसूची में ””हो”” भाषा को शामिल किया जायेगा. इसके लिए गृह मंत्री अमित शाह से बात हुई है. उन्होंने सकारात्मक आश्वासन दिया है. ओलचिकी को भी पूर्व की भाजपा सरकार के कार्यकाल में ही आठवीं अनुसूची में शामिल किया गया था. कांग्रेस ने आदिवासी-मूलवासी के आंदोलन को दबाने का काम किया चंपाई ने कहा कि कांग्रेस ने कभी भी आदिवासी-मूलवासियों का हित नहीं सोचा है. अलग राज्य का आंदोलन जब करते थे, तो कोल्हान में कई गोलीकांड हुए, उस समय राज्य व देश में कांग्रेस के नेतृत्व में ही सरकार चल रही थी. कांग्रेस ने सदैव आदिवासी-मूलवासी के आंदोलन को दबाने का काम किया है. जब भाजपा की सरकार आयी, तो अलग झारखंड राज्य का सपना पूरा हुआ.

सत्ता के लिए कांग्रेस ने आदिवासियों का शोषण किया :अर्जुन मुंडा

पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा ने कहा कि उत्पाद बहाली दौड़ में 17 अभ्यर्थियों की मौत हो गयी. जबकि नियम यह था कि पहले परीक्षा, उसके बाद दौड़ होगी. लेकिन राज्य सरकार की गलत नीतियों के कारण अभ्यर्थियों को दौड़ाया गया और 17 की मौत हो गयी. कांग्रेस कभी भी आदिवासी व मूलवासी की हितैषी नहीं रही है. सत्ता के लिए कांग्रेस ने आदिवासियों का शोषण किया है. जंगल व माटी को बचाने के लिए परिवर्तन लाना है.

कोल्हान के सभी गोलीकांड कांग्रेस की देन : विद्युत महतो

सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि कोल्हान में जितने भी गोलीकांड हुए हैं, वह कांग्रेस की देन हैं. चाहे वह गुवा गोलीकांड हो या ईचा डैम गोलीकांड हो. जिस कांग्रेस ने अलग राज्य आंदोलन को दमन करने का काम किया, आज उसी कांग्रेस के साथ झामुमो का प्रेम बढ़ रहा है. आंदोलनकारी नेता चंपाई सोरेन को पांच माह में सीएम से हटा कर अपमानित किया गया है, जिसका जवाब जनता देगी. राज्य की झामुमो सरकार में जितना सीएनटी का उल्लंघन हुआ है, वह कभी नहीं हुआ था. 2027 तक राज्य में एक भी मकान कच्चा नहीं रहेगा.

झामुमो सरकार हर मोर्चे पर विफल : डॉ गोस्वामी

भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा कि राज्य में गिट्टी से लेकर बालू तक की तस्करी की जा रही है. झामुमो सरकार हर मोर्चे पर विफल है. इसलिए इस सरकार को बदलकर भाजपा की सरकार बनानी है. कार्यक्रम को पूर्व विधायक अरविंद सिंह, जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव, शैलेंद्र सिंह, गणेश महाली ने भी संबोधित किया. मौके पर जिप अध्यक्ष सह भाजपा नेता सोनाराम बोदरा, विनोद श्रीवास्तव, अजजा मोर्चा के रमेश हांसदा, पूर्व विधायक अनंतराम टुडू, मनोज चौधरी, रितिका मुखी,चामी मुर्मू, राकेश सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel