Seraikela Kharsawan News : सामाजिक एकता का प्रतीक बनी हेंसल की जगधात्री पूजा

हेंसल में पांच दिवसीय जगधात्री पूजा की शुरुआत झारखंड समेत बिहार, बंगाल व ओडिशा से पहुंचे श्रद्धालु मंदिर परिसर में महिला और पुरुष की टीम तैनात
राजनगर. राजनगर के हेंसल गांव स्थित मां जगधात्री मंदिर में गुरुवार से पांच दिवसीय जगधात्री पूजा का शुभारंभ हुआ. मंदिर में सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ रही. मां के दरबार पूजा-अर्चना कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की. समिति के सदस्यों ने बताया कि मां जगधात्री की पूजा कई वर्षों से पारंपरिक रूप से हो रही है. इस आयोजन का विशेष महत्व है, क्योंकि यह पूजा केवल राजनगर तक सीमित नहीं है. झारखंड, बिहार, बंगाल और ओडिशा से बड़ी संख्या में भक्त पहुंचते हैं. इस वर्ष दूर-दराज से श्रद्धालु हेंसल पहुंच चुके हैं. गांव में मेला जैसा माहौल है. पूजा पंडाल और मंदिर परिसर को रंग-बिरंगी रोशनी व फूलों और कलात्मक सजावट से सुसज्जित किया गया है. पांच दिवसीय अनुष्ठान में विभिन्न कार्यक्रम किये जायेंगे. अंतिम दिन सायंकाल भव्य शोभायात्रा के साथ प्रतिमा का विसर्जन होगा. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पूजा अब हेंसल की पहचान बन चुकी है, जो न केवल धार्मिक बल्कि सामाजिक एकता का भी प्रतीक है. हेंसल का यह वार्षिक आयोजन अब आसपास के इलाकों का प्रमुख आकर्षण बन चुका है. जहां श्रद्धा व भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिलता है.
खरसावां : रामकृष्ण तारक मठ में जगधात्री पूजा को उमड़े श्रद्धालु
खरसावां. खरसावां के तलसाही स्थित रामकृष्ण तारक मठ में गुरुवार को मां जगधात्री की पूजा शुरू हुई. पूजा व मां के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी. मां से परिवार की सुख, शांति और समृद्धि का मन्नत मांगी. यहां पश्चिम बंगाल से भी श्रद्धालु पहुंचे. इस दौरान भंडारा में सैकड़ों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया. मां की पूजा-आरती के बाद संगीत, भजन व प्रवचन के कार्यक्रम हुए. बड़ी संख्या में लोगों ने दीक्षा ली. प्रतिमा विसर्जन गुरुवार को होगा. पूजा में रामकृष्ण मिशन के स्वामी विश्वात्मानंद (शिबू महाराज), स्वामी ओंकारानंद, स्वामी निर्वाणानंद, निखिलेश ब्रह्मचारी आदि मौजूद रहे.
1941 से हो रही मां की पूजा :
खरसावां के राम कृष्ण तारक मठ आश्रम की स्थापना स्वामी तपानंद जी महाराज ने वर्ष 1941 में की थी. यहां पूजा 84 वर्षों से हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










