खरसावां.
आमदा ओपी पुलिस ने शुक्रवार को आपसी विवाद में मारपीट करने के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आमदा ओपी प्रभारी रमण कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि मोदी बस्ती के रंजन कुमार मोदी ने अपने ही बस्ती के चार युवक दुलार सिंह मोदी उर्फ बालक, महेश मोदी, मनु मोदी उर्फ मिथलेश व भोला मोदी के खिलाफ पांच सितंबर की रात घर से बाहर बुला कर मारपीट कर जख्मी करने का मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

