खरसावां. खरसावां की दलाइकेला पंचायत के उद्यान विभाग की ओर से किसानों को मशरूम की खेती का प्रशिक्षण दिया गया. पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में किसानों को पुआल में मशरूम का बीज डालने से लेकर उत्पादन करने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गयी. प्रशिक्षक डॉ फिरोज अहमद ने दी. उद्यान विकास योजना के तहत प्रखंडों के चयनित किसानों को मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण लेने वाले सभी किसानों को विभाग द्वारा मशरूम उत्पादन के लिए 30-30 बेड़ बना कर दिया गया. ताकि किसान मशरूम उत्पादन कर स्वावलंबी व आत्मनिर्भर बन सके. एसके इंटरप्राइजेज की ओर से किसानों को हर संभव सहयोग का भरोसा दिया गया. प्रशिक्षण लेने वाले सभी किसानों को प्रमुख मनेंद्र जामुदा व मुखिया मंगल सिंह जामुदा के हाथों प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र दिया गया. प्रमुख मनेंद्र जामुदा ने कहा कि मशरूम की खेती कर किसान आय में बढ़ोतरी कर सकते हैं और आत्मनिर्भर बन सकते हैं. उद्यान मित्र खेत्रो मोहन साहू ने भी मशरूम की खेती करने वाले किसानों को हर तरह से सहयोग करने का भरोसा दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

