खरसावां.
खरसावां में सरकारी स्तर पर आयोजित होने वाली दुर्गा पूजा को लेकर खरसावां प्रखंड सभागार शुक्रवार को पूजा समिति की बैठक हुई. बैठक में दुर्गा पूजा का निर्वहन पारंपरिक रीति-रिवाज के तहत करने का निर्णय लिया गया. निर्णय लिया गया कि पूरे भक्ति भाव के साथ पूजा का आयोजन किया जायेगा. बढ़ती महंगाई को देखते हुए दुर्गा पूजा के खर्च में 15 हजार रुपये की वृद्वि की गयी. इस वर्ष दुर्गा पूजा पर सरकारी फंड से डेढ़ लाख रुपये खर्च करने का निर्णय लिया गया. इस राशि में मूर्ति निर्माण से लेकर मंदिर की रंगाई-पुताई समेत सभी कार्य किये जायेंगे. जितुअष्टमी के दिन परंपरा के अनुसार, मां दुर्गा की निर्माणाधीन मूर्ति पर मिट्टी चढ़ाया जायेगा. सभी धार्मिक रस्मों को पूरे विधि-विधान के साथ निर्वाह करने का निर्णय लिया गया. पूजा के दौरान विधि-व्यवस्था बनाये रखने समेत अन्य मुद्दों पर आवश्यक दिशा निर्देश दिया.लाइटिंग, साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्णय
दुर्गा पूजा अर्चना के दौरान मंदिर में लाइटिंग की व्यवस्था करने, मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को ध्यान में रखकर सुरक्षा व्यवस्था करने, दुर्गा पूजा से पूर्व ही मंदिर परिसर के साथ सड़कों की साफ सफाई करने, खराब बिजली के बल्बों को बदलने, पूजा के दौरान अस्पताल को खुला रखने, बिजली की नियमित रूप से आपूर्ति करने, खराब चापाकलों की मरम्मति करने पर भी विचार विमर्श किया गया. बैठक में बिजली व पीएचइडी विभाग तथा सीएचसी से कोई प्रतिनिधि उपस्थित नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की गयी. बैठक में सीओ कप्तान सिंकु, बीडीओ प्रधान माझी, उप प्रमुख ज्योत्सना मंडल, मुखिया सुनीता तापे, जितवाहन मंडल, नंदू पाण्डेय, पंडित मनोज पति, प्रभाकर मंडल, शंभू मंडल, मानिक सिंहदेव समेत आदि मौजूद थे.सरकारी दुर्गा मंदिर में नौ से 13 अक्टूबर तक होगी पूजा
बैठक में पहुंचे सरकारी दुर्गा मंदिर के पुजारी मनोज पति ने बताया कि 28 सितंबर से दो अक्तूबर तक मां दुर्गा की पूजा होगी. 28 सितंबर को बेल्याधिवास कर मां दुर्गा का आवाहन किया जायेगा. इसके पश्चात 29 सितंबर को सप्तमी पूजा, 30 सितंबर को अष्टमी पूजा होगी. इसी दिन ही संधी पूजा भी आयोजित की जायेगी. एक अक्तूबर को नवमी व दो अक्तूबर को विजया दशमी पूजा होगी. विजया दशमी को देर शाम मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

