चांडिल. सरायकेला-खरसावां जिले के नीमडीह स्थित हेवेन गांव में बीते दिनों करंट लगने से हाथी की मौत के बाद वन विभाग सक्रिय हुआ है. वन विभाग की टीम चांडिल व नीमडीह प्रखंड के हाथी प्रभावित गांवों में घर-घर जाकर व माइकिंग कर ग्रामीणों जागरूक कर रहा है. सोमवार को वन विभाग की टीम चांडिल के रसुनिया, हाथीनादा, सुकसारी, नीमडीह के कादला, लावा, हेवेन, लाकड़ी, आंडा आदि गांवों में पहुंची. ग्रामीण को जागरूक किया. इस संबंध में वनपाल राधा रमन ठाकुर ने बताया कि हाथी प्रभावित गांवों में ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है. कोई भी ग्रामीण अपने खेतों में बिजली के तार न लगाएं, अन्यथा उनके ऊपर मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. ग्रामीणों को बिना किसी जरूरी काम के रात में हाथी प्रभावित क्षेत्र में नहीं जाने, हाथी को बेवजह परेशान नहीं करने, रात को हाथी के आने पर घर से नहीं निकलने आदि को लेकर जागरूक किया गया.
खेत से तार जब्त, जमीन मालिक पर केस दर्ज
मालूम हो कि बीते बुधवार को नीमडीह के हेवेन गांव में सब्जी के खेत में करंट लगने एक हथिनी की मौत हुई थी. उसके बाद वन विभाग हरकत में आया. बिजली के तार को जब्त कर जमीन मालिक के ऊपर मामला दर्ज किया. वहीं, हथिनी की मौत बाद उसका छह माह का बच्चा झुंड से अलग हो गया. वन विभाग ने कदला के जंगल में जमे जंगली हाथियों के झुंड के साथ बच्चे को मिला दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है