चांडिल.
कोल्हान प्रमंडल (जमशेदपुर ) आदिवासी सामाजिक संगठन, चांडिल अनुमंडल ने शुक्रवार ने आगामी आठ अक्तूबर को होने वाले एक दिवसीय धरना को लेकर चांडिल के अनुमंडल पदाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा. इस दौरान कुरली गांव के आतु मांझी बाबा संजीव टुडू ने कहा कि चार सूत्री मांगों को लेकर आठ अक्तूबर को चांडिल अनुमंडल कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन करेंगे. एसडीओ के माध्यम से मांग पत्र को भारत के राष्ट्रपति के नाम सौंपा जायेगा. सुबह 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक धरना होगा. हमारी मुख्य मांगें झारखंड में 1996 पेशा कानून लागू करने, कुरमी/कुड़मी जाति को एसटी सूची में शामिल नहीं करने, झारखंड राज्य ग्रामराज्य पंचायत अधिनियम 2011 नियमावली को निरस्त करने आदि शामिल है. इस अवसर पर संगठन के मांझी बाबा संजीव टुडू, सुधीर किस्कू, लाया भूषण पहाडिया, शक्तिपद हांसदा, सुकलाल पहाडिया, मंगल पहाडिया, धीरेन पहाडिया, कान्हू पहाडिया, प्रह्लाद उरांव, गुरुचरण लोहार, रमेश मुर्मु, बुद्धेश्वर मांझी, मिथुन मांझी, दिनेश मुंडा, रूपेश भूमिज आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

