13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : जिला स्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता चार अक्तूबर से

खेलो झारखंड प्रतियोगिता का जिला स्तरीय आयोजन 4 से 7 अक्तूबर तक किया जायेगा.

सरायकेला.

खेलो झारखंड प्रतियोगिता का जिला स्तरीय आयोजन 4 से 7 अक्तूबर तक किया जायेगा. सफल संचालन की तैयारी को लेकर डीइओ कैलाश मिश्रा ने सभी बीइइओ को निर्देश जारी किये हैं. इसमें प्रत्येक प्रखंड स्तर पर विजेता खिलाड़ी भाग लेंगे.

तिथिवार प्रतियोगिता

4 अक्तूबर को दुगनी आर्चरी अकादमी में अंडर 14, 17 व 19 के बालक व बालिका वर्ग के खिलाड़ियों के लिए तीरंदाजी प्रतियोगिता, 5 अक्तूबर को बिरसा मुंडा स्टेडियम में अंडर 14 व 17 के बालिका वर्ग के लिए एथलेटिक्स प्रतियोगिता, अंडर 19 के बालिका वर्ग के लिए कबड्डी/खो -खो प्रतियोगिता, अंडर 14 व 17 के बालक वर्ग के लिए नीलमोहनपुर संजय स्कूल मैदान में फुटबॉल प्रतियोगिता तथा अंडर 14, 17 व 19 के बालक वर्ग के लिए खरसावां के अर्जुना स्टेडियम में हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. 6 अक्तूबर को बिरसा मुंडा स्टेडियम में अंडर 14 व 17 के बालक वर्ग के लिए एथलेटिक्स, अंडर 19 बालक के लिए कबड्डी,खो -खो प्रतियोगिता,अंडर 14 व 17 की बालिका वर्ग के लिए नीलमोहनपुर संजय स्कूल मैदान में फुटबॉल प्रतियोगिता तथा अंडर 14, 17 व 19 की बालिका वर्ग के लिए खरसावां के अर्जुना स्टेडियम में हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. 7 अक्तूबर को बिरसा मुंडा स्टेडियम में अंडर 19 के बालक व बालिका वर्ग के लिए एथलेटिक्स प्रतियोगिता, अंडर 14 व 17 के बालक व बालिका वर्ग के लिए कबड्डी तथा अंडर 14 व 17 के बालक व बालिका वर्ग के लिए खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel