10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : सामानपुर और रूपाडीह गांव में डायरिया का प्रकोप, दर्जनों आक्रांत

नीमडीह प्रखंड के समानपुर और रूपाडीह गांव में डायरिया का प्रकोप फैल गया है. दोनों गांवों में एक दर्जन से अधिक लोग इस बीमारी से पीड़ित हैं.

चांडिल.

नीमडीह प्रखंड के समानपुर और रूपाडीह गांव में डायरिया का प्रकोप फैल गया है. दोनों गांवों में एक दर्जन से अधिक लोग इस बीमारी से पीड़ित हैं. सबसे ज्यादा प्रभावित रूपाडीह गांव है, जहां कई मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है. सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची और उपचार शुरू किया. सामानपुर गांव में डायरिया पर फिलहाल नियंत्रण है, लेकिन रूपाडीह के गंभीर मरीजों को नीमडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है.

वहीं, गंभीर रूप से बीमार सेफाली सिंह को एमजीएम रेफर कर दिया गया. घटना की जानकारी मिलने पर जेएलकेएम नेता तरुण महतो, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सचिन गोप और जिप सदस्य असित सिंह ने प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर हालचाल जाना. चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनंत कुमार ने बताया कि सामानपुर में स्थिति नियंत्रण में है, जबकि रूपाडीह के मरीजों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. बुधवार शाम से गांव में उल्टी-दस्त की शिकायतें शुरू हुईं. बारिश और धूप के बीच दूषित भोजन व पानी के सेवन को डायरिया फैलने की मुख्य वजह बताया जा रहा है. स्वास्थ्य टीम ने ग्रामीणों को स्वच्छ पानी पीने, बासी भोजन से परहेज करने, पानी उबालकर पीने और आसपास सफाई रखने की सलाह दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel