सरायकेला.
सरायकेला प्रखंड के मुरुप गांव में विजयादशमी के दूसरे दिन एकादशी को माता दुर्गा की विशेष पूजा होती है. भक्त दहकते अंगारों पर नंगे पांव चलकर अपनी भक्ति दिखाते हैं. यह परंपरा सदियों से चली आ रही है. पूजा से पहले झरने से जल लाकर व दंडी पाठ करते हुए मंदिर पहुंचा जाता है. मंदिर परिसर में मां पाउड़ी के सामने अग्निकुंड बनाया जाता है, जहां भक्त नंगे पांव चलते हैं. मन्नत के अनुसार कई भक्त कंटीली झाड़ियों पर भी लेटते हैं. आसपास के जिलों से भी हजारों भक्त इस आयोजन को देखने आते हैं. इस वर्ष पूजा तीन अक्तूबर को होगी. कार्यक्रम के आयोजन को लेकर शुभनाथ युवा क्लब मुरुप के अध्यक्ष अजीत प्रधान, उपाध्यक्ष गोराचांद हो, सचिव मनोज प्रधान, वीरेश प्रमाणिक, रंजीत प्रधान, अचिन्तो प्रधान सहित अन्य युवा जुटे हुए हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

