12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : परीक्षा के दौरान स्कूल में घुसकर शिक्षक पर जानलेवा हमला, युवक गिरफ्तार

ग्रामीणों ने युवक पर नशे में धुत रहने का आरोप लगाया

राजनगर. राजनगर थाना के राजकीयकृत मध्य विद्यालय बरेही में शनिवार को विद्यालय के शिक्षक रवींद्रनाथ टुडू पर एक युवक ने स्कूल में घुसकर जानलेवा हमला कर दिया. घटना में शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गये. शिक्षक संघ ने हमले की निंदा करते हुए आरोपी युवक के विरुद्ध राजनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की मांग की. मामले में पुलिस ने आरोपी युवक सुमित प्रधान उर्फ छोटू (28) को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार, विद्यालय में शिक्षक रवींद्रनाथ टुडू अर्द्धवार्षिक परीक्षा का संचालन कर रहे थे. छात्रों के बीच प्रश्नपत्र का वितरण कर रहे थे. तभी गांव का बदमाश युवक सुमित प्रधान अचानक विद्यालय परिसर में घुस गया. शिक्षक ने बताया कि आरोपी युवक ने बिना किसी कारण के गाली-गलौज करते हुए किसी नुकीली वस्तु से जानलेवा हमला कर दिया. उसने जान से मारने की धमकी दी. घटना के बाद विद्यालय में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. शोरगुल सुनकर काफी संख्या में ग्रामीण विद्यालय पहुंचे. आरोपी को मौके से ही पकड़कर राजनगर पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं घायल शिक्षक को ग्रामीणों द्वारा तत्काल राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. यहां प्राथमिक उपचार के किया गया. ग्रामीणों ने बताया कि युवक हमेशा नशे में धुत रहता है. राजनगर थाना प्रभारी विपुल ओझा ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध जानलेवा हमला, सरकारी काम में बाधा पहुंचाने एवं एसटी एससी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

बीआरसी ऑपरेटर के सिर पर गिरी ईंट, गंभीर

गोइलकेरा. बीआरसी गोइलकेरा के एमआइएस ऑपरेटर सहदेव शनिवार को दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के मुताबिक सहदेव दोपहर करीब 3 बजे गोपाल होटल गली से गुजर रहे थे. तभी उस गली में एक निर्मित घर की चार-पांच ईंट सहदेव के सिर पर गिर गयी. इसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलावस्था में उन्हें किसी ने सीएचसी पहुंचा दिया. बीआरसी वाले जब उसे फोन किया तो अस्पताल कर्मियों ने बताया कि वह अस्पताल में गंभीर हालत में है. सिर पर गहरी चोट लगने के कारण उनका नाक व कान से खून बह रहा था. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

बंदगांव में ट्रांसफॉर्मर से उपकरणों की चोरी

बंदगांव. कराइकेला थाना के जारकी गांव में शुक्रवार रात में चोरों ने ट्रांसफॉर्मर से उपकरणों की चोरी कर ली, जिससे गांव की बिजली ठप हो गयी. शनिवार सुबह ट्रांसफॉर्मर जमीन के नीचे गिरा हुआ था. उसमें से तांबे एवं पीतल का क्वाइल गायब थे. पुलिस मामले की अनुसंधान में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel