खरसावां. सरायकेला-खरसावां जिले के उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने रविवार को खरसावां पहुंचकर शहीद दिवस की तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने शहीद पार्क का भ्रमण कर ग्रिनरी, सौंदर्यीकरण, सफाई कार्य का निरीक्षण किया. बैरिकेडिंग, स्टैंड, कंट्रोल रूम, ड्रॉप गेट व सीसीटीवी लगाने सहित अन्य दिशा-निर्देश दिये. आरसीडी गेस्ट हाउस में सभी तैयारियों की जानकारी ली और विधि-व्यवस्था के लिए आवश्यक निर्देश जारी किये. सभी कार्य 25 दिसंबर तक पूरा करने को कहा.
हजारों लोग श्रद्धांजलि देंगे
आगामी 1 जनवरी 2026 को खरसावां में शहीद दिवस पर हजारों लोग पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मंत्री दीपक बिरुवा, विधायक दशरथ गागराई, सुखराम उरांव, सविता महतो, निरल पुरती, मंगल कालिंदी, संजीव सरदार, सोमेश सोरेन, समीर मोहंती, खूंटी सांसद कालीचरण मुंडा के अलावा पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा, चंपाई सोरेन, मधु कोड़ा, सांसद विद्युत महतो, पूर्व सांसद गीता कोड़ा के आने की संभावना है. कोल्हान के विभिन्न क्षेत्रों से भी लोग शामिल होंगे. इस दौरान खरसावां बीडीओ प्रधान माझी, सीओ कप्तान सिंकु, थाना प्रभारी गौरव कुमार उपस्थित रहे. उपायुक्त ने श्रद्धालुओं को किसी असुविधा न होने का पूरा ध्यान रखने को कहा.शहीद पार्क की बढ़ी खूबसूरती, फूलों से सजा परिसर
खरसावां. आगामी 1 जनवरी 2026 को खरसावां में शहीद दिवस की तैयारियां जोरों पर चल रही है. शहीद पार्क एक बार फिर आकर्षण का केंद्र बन गया है. श्री फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा सीएसआर के तहत पार्क का सौंदर्यीकरण कार्य युद्ध स्तर पर पूरा किया गया. शहीद बेदी सहित पूरे परिसर को नया रूप दिया गया है. झाड़ियों की सफाई, रंग-रोगन, लाइट फाउंटेन, शेल्टर, लिटिल पुल, चिल्ड्रन कॉर्नर, बेंच और मिनी कॉटेज की मरम्मत से पार्क जीवंत हो उठा.फ्लावर गार्डन ने बांध ली राहगीरों की नजरें :
करीब 10 एकड़ में फैले इस पार्क के फ्लावर गार्डन में गुलाब की कई वैरायटी के साथ ग्लैडियस, गेंदा सहित विविध फूलों के पौधे लगाये गये हैं. लहलहाते फूलों ने लोगों को अपनी ओर खींच लिया है. पार्क अब घूमने-फिरने वालों के लिए आदर्श स्थान बन गया है.2016 में बना था 2.20 करोड़ की लागत से :
वर्ष 2016 में 2.20 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित शहीद पार्क का उद्घाटन किया गया था. श्री झारखंड सीमेंट कंपनी के श्री फाउंडेशन ट्रस्ट ने अब इसका सौंदर्यीकरण किया है. ट्रस्ट ने आगे भी नियमित मेंटेनेंस का भरोसा दिलाया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

