14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : सांस्कृतिक गतिविधियां विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की कुंजी

गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी में क्रिसमस महोत्सव का आयोजन

प्रतिनिधि, राजनगर

राजनगर प्रखंड अंतर्गत नवोदय विद्यालय के समीप छोटा सिजुलता स्थित गांधी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी में क्रिसमस महोत्सव का आयोजन उत्साह, उमंग और उल्लास के साथ किया गया. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य अमोदनी महतो थीं, जबकि विशिष्ट अतिथियों में ग्राम प्रधान अश्वनी प्रधान, नेबु प्रधान, सुबोल महतो और विभीषण महाकुड़ शामिल रहे. संस्थान प्रबंधन की ओर से सभी अतिथियों का पारंपरिक रीति से स्वागत किया गया. महोत्सव पर संस्थान परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था, जिससे पूरा वातावरण उत्सवमय दिखायी दे रहा था. समारोह के दौरान नये फ्रेशर विद्यार्थियों ने वेस्टर्न डांस, रैंप वॉक सहित विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मन मोह लिया. छात्रों की प्रस्तुति पर तालियों की गूंज से पूरा परिसर गूंज उठा.

विद्यार्थियों को निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया

अमोदनी महतो ने कहा कि क्रिसमस महोत्सव जैसे आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास में सहायक होते हैं. शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियां आत्मविश्वास बढ़ाने और आपसी भाईचारे की भावना को सशक्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं. उन्होंने गांधी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट द्वारा ऐसे आयोजनों की सराहना की. गांधी कॉलेज ऑफ फार्मेसी के निदेशक संतोष कुमार गुप्ता ने कहा कि शिक्षा के साथ सांस्कृतिक गतिविधियां छात्रों के सर्वांगीण विकास की आधारशिला हैं. उन्होंने विद्यार्थियों को निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थान के चेयरमैन लक्ष्मी गुप्ता, प्रिंसिपल संध्या साहू, चंद्रजी कुमार यादव, अमित महतो, खुशबू महाली, पूनम जोजो समेत सभी शिक्षकों, छात्रों और आयोजन समिति के सदस्यों का विशेष योगदान रहा. अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ समारोह का समापन हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel