खरसावां.
खरसावां प्रखंड के रीडिंग के कुंडियासाई गांव में फैला डायरिया अब नियंत्रण में है. पिछले तीन दिनों से कोई नया मरीज सामने नहीं आया है. डायरिया से पीड़ित नौ में से आठ लोग स्वस्थ हो चुके हैं. हालांकि, स्वास्थ्य विभाग की टीम और एम्बुलेंस 24 घंटे गांव में तैनात हैं. प्रखंड से लेकर जिलास्तर तक अधिकारी लगातार स्थिति पर नजर बनाये हुए हैं. गौरतलब है कि 12 अगस्त को गांव के अमर सिंह सिजुई (10) और 14 अगस्त को माकी हेंब्रम (66) की डायरिया से मौत हो गयी थी.दूषित पानी से फैली थी बीमारी
जांच में सामने आया कि गांव में दूषित पानी पीने से डायरिया फैला. पानी की समस्या को दूर करने के लिए एक नया चापाकल लगाया गया है. साथ ही हर घर नल-जल योजना के तहत खराब पड़े सोलर संचालित जलमीनार की मरम्मत कर दी गयी है. अब 28 परिवारों वाले इस गांव में नियमित पानी आपूर्ति शुरू हो गयी है.
अधूरे और खराब शौचालय बनी समस्या
कुंडियासाई गांव में अधिकतर शौचालय या तो अधूरे हैं या फिर खराब पड़े हैं. अधूरे शौचालयों को पूरा करने की तैयारी की जा रही है. साथ ही ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है.सड़क निर्माण की मांग
महतो रीडिंग से कुंडियासाई टोला तक जाने वाली सड़क लंबे समय से जर्जर पड़ी है. डीसी नीतीश कुमार सिंह ने पीसीसी सड़क निर्माण की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है. ग्रामीण वीर सिंह सिजुई, शिव कुरली, तनु कुरली, बुधराम बांकिरा, कृष्णा सिजुई, रामधन हेंब्रम, सोम सिजुई मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

