राजनगर. हाता-चाईबासा मुख्य मार्ग (एनएच-220) पर स्थित मुरुमडीह पुलिया के पास मंगलवार देर रात दो ट्रेलरों की जोरदार भिड़ंत हो गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के अगले हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और पुलिया के ऊपर ही फंस गए, जिससे करीब चार घंटे तक आवागमन पूरी तरह ठप रहा. दुर्घटना रात लगभग 2 बजे की बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार, ट्रेलर (आरजे-02 जीडी-0342) चाईबासा की ओर जा रहा था, जबकि विपरीत दिशा से आ रहे जेएच-05 डीएल-6119 पुलिया पर पहुंचते ही आमने-सामने भिड़ गया. हादसे में दोनों वाहन चालकों को हल्की चोटें आयी हैं.
दुर्घटना के बाद एनएच पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं, जो देखते-देखते लगभग पांच किलोमीटर तक पहुंच गयीं. सूचना मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुंचा और राहत कार्य शुरू किया, लेकिन पुलिया पर फंसे ट्रेलरों को रात में हटाया नहीं जा सका. सुबह होते ही क्रेन की मदद से एक ट्रेलर को पुलिया से हटाया गया. इसके बाद धीरे-धीरे सड़क पर वाहनों की आवाजाही शुरू हुई और यातायात सामान्य हो सका.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

