खरसावां
.कुचाई प्रखंड की मरांगहातु के कलाकारों ने गोवा फेस्टिवल में छऊ की सतरंगी छंटा बिखेरी. मरांगहातु के छऊ कलाकारों ने गोवा फेस्टिवल में राधा-कृष्ण के प्रेम रस पर आधारित माया बंधन व भगवान श्रीकृष्ण के जन्म को छऊ नृत्य के रूप में प्रस्तुत किया. शिकारी नृत्य में वन्य जीव के संरक्षण का संदेश दिया.
ढोल, नगाड़ा व शहनाई की धुन पर कलाकारों ने छऊ नृत्य पेश कर देशभर से पहुंचे कलाकारों को आकर्षित किया. मरांगहातु के कलाकारों ने पहली बार राष्ट्रीय स्तर के मंच पर छऊ नृत्य का प्रदर्शन किया. उस्ताद नंदलाल कुम्हार ने सामाजिक संस्था संस्था बंगला डॉट कॉम का भी आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर के मंच पर कार्यक्रम पेश कर कलाकार काफी उत्साहित हैं. उस्ताद नंद लाल कुम्हार के नेतृत्व में नृत्य प्रदर्शन करने वाली टीम में प्यारे लाल कुम्हार, दशरथ कुम्हार, लुकेश कुम्हार, अरुण कुम्हार, मांगता मुंडा, गोपीनाथ मुंडा, मंगल कुम्हार, मिलन कुम्हार, विवेक कुम्हार, सुनील सोय, राहुल सोय, रघुनाथ गोप, ठाकुर मछुआ, सुरेन्द्र तांती आदि कलाकार शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

