चांडिल.
नीमडीह थाना क्षेत्र के टाटा- पुरुलिया मार्ग (एनएच 32) पर दुमदुमी गांव के पास शुक्रवार की दोपहर करीब 12 बजे अज्ञात ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. घटना के बाद चालक वाहन को लेकर फरार हो गया. मृतक की पहचान नीमडीह के जुगीलंग गांव निवासी बीरबल गोराई उर्फ मांगरु गोराई के रूप में हुई. घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दिया. जानकारी के अनुसार, ट्रेलर पुरुलिया की ओर से जमशेदपुर की ओर जा रहा था. बाइक सवार बीरबल विपरीत दिशा से आ रहा था. उसी दौरान ट्रेलर ने बीरबल गोराई को अपनी चपेट में ले लिया. इसके बाद एंबुलेंस से बीरबल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नीमडीह लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बताया कि ट्रेलर का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

