राजनगर.
हाता-चाईबासा मुख्य मार्ग (एनएच-220) स्थित राजनगर विद्युत सब स्टेशन के पास शुक्रवार 3:30 बजे एक कार और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर हो गयी. इसमें बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों की पहचान मगरकेला (ढ़ीपासाईं) निवासी शंकर गोप (42) और बागबेड़ा, जमशेदपुर निवासी रामकृष्ण पात्र (40) के रूप में हुई है. दोनों घायलों को 108 एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर लाया गया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर रेफर कर दिया गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों युवक मोटरसाइकिल से चाईबासा की ओर जा रहे थे. उसी दिशा में कार (संख्या जेएच 05 डीएच -5269) भी आगे – आगे चल रही थी. जैसे ही वाहन विद्युत सब स्टेशन के नीचे पहुंचा, कार अचानक दाहिने मुड़ गयी. इसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर कार के अगले हिस्से से टकरा गयी. हादसे में दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

