राजनगर. गेंगेरुली पंचायत के सोसोडीह में वज्रपात की चपेट आकर किसान विराम हेंब्रम के बैल की मौत हो गयी. किसान विराम हेंब्रम ने बताया कि सोमवार शाम को करीब साढ़े चार बजे हल्की बारिश हुई. इस दौरान घर के पास नीम पेड़ के नीचे बैल आराम फरमा रहा था. इतने में अचानक आसमान में जोरदार गर्जन हुई और बैल वज्रपात की चपेट में आकर मर गया. किसान विराम ने बताया कि बैल के मरने से 30 हजार का नुकसान हुआ है. पीड़ित किसान ने मुआवजे की मांग की है. किसान ने कहा कि अभी हाल में बैल को खरीदा था. बैल मरने से काफी नुकसान हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है