सरायकेला.
सरायकेला थाना के नगर क्षेत्र के इंद्रटांडी स्थित रेलवे बुकिंग काउंटर के समीप सोमवार की सुबह महिला का शव बरामद किया गया. वह कचरा चुनने का काम करती थी. लोगों ने जब शव को देखा तो इसकी सूचना सरायकेला थाना को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सतीश कुमार वर्णवाल ने बताया कि मृत महिला अपने पति के साथ घूम-घूम कर कचरा, प्लास्टिक चुनने का काम करती थी. मृतका के पति से पूछताछ कि गयी तो उसने बताया कि रविवार की रात बुकिंग काउंटर के पास दोनों खाना खा रहे थे और शराब पी रहे थे. इसी दौरान मृतका शौचालय के लिए बाहर निकली और सीढ़ियों से टकरा कर गिर गयी. जिससे उसके सिर में चोट लगी और उसकी मौत हो गयी. थाना प्रभारी ने बताया कि मृतका के पति के बयान की पुष्टि बुकिंग काउंटर के समीप रह रहे कुछ मजदूरों ने भी की गयी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है