17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : ब्लैक डायमंड को हरा आमबगान बना विजेता

सरायकेला. मुंडाटांड़ में फुटबॉल प्रतियोगिता, विजेता को 1.20 लाख व उपविजेता को 90 हजार नकद मिले

खरसावां. खरसावां विस क्षेत्र के मुंडाटांड़ (सीनी) में एवरेस्ट क्लब की ओर से 16 टीमों के बीच फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता के फाइनल मैच में ब्लैक डायमंड क्लब को हराकर एफसी आमबगान की टीम विजेता बनी. विधायक दशरथ गागराई ने विजेता एफसी आमबगान की टीम को 1.20 लाख, उपविजेता ब्लैक डायमंड क्लब को 90 हजार,तीसरे व चौथे राजेश स्पोर्टिंग व साकुल स्पोर्टिंग की टीम को 50-50 हजार रुपये की नकद राशि दे कर पुरस्कार किया. साथ ही कई व्यक्तिगत पुरस्कार भी बांटे गये. मौके पर बासुदेव महतो, सुधीर महतो, भगत महतो, विजय महतो, अनिल सिंह सरदार, उमेश महतो, आस्तिक महतो, दुलाल महतो, भरत माझी, रतन माझी, काली चरण महतो, बबलू महतो, श्याम माहली, सुनील माहली, करण माहली आदि उपस्थित थे.

जीने की कला सिखाता है खेल : दशरथ गागराई

विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि खेल केवल हार-जीत क प्रतियोगिता नहीं है, बल्कि यह अनुशासन, मेहनत, आत्मविश्वास और दृढ़ संकल्प के साथ जीने की कला सिखाता है. उन्होंने कहा कि खेल जीवन में सकारात्मक ऊर्जा भरता है. जीवन की चुनौतियों से जूझने और आगे बढ़ने की क्षमता भी खेल के मैदान से ही विकसित होती है. उन्होंने बताया कि खेल जीवन को दिशा देने वाली सबसे महत्वपूर्ण गतिविधियों में से एक है. उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि वे भी अपने जीवन में ऐसी ही मानसिकता विकसित करें और अपने सपनों को पूरा करने के लिए निरंतर प्रयास करते रहें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel