Seraikela Kharsawan News : सभी विभाग लक्ष्य को हासिल कर राजस्व संग्रह करें : डीसी

उपायुक्त नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को राजस्व संग्रहण, म्यूटेशन व उत्तराधिकार से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक हुई.
सरायकेला.
उपायुक्त नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को राजस्व संग्रहण, म्यूटेशन व उत्तराधिकार से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक हुई. उपायुक्त ने कहा कि जिले की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ बनाने व विकास योजनाओं को गति देने के लिए राजस्व संग्रहण में सुधार लाना अत्यंत आवश्यक है. उपायुक्त ने सभी विभागों को निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप राजस्व संग्रहण में प्रगति लाने के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार कर उसके प्रभावी क्रियान्वयन का निर्देश दिया.कुकड़ू के सीओ को डीसी ने किया शो-कॉज
डीसी ने कुकड़ू अंचल अधिकारी की अनुपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए शो-कॉज़ किया. कुकड़ू व ईचागढ़ अंचल में विभिन्न सूचकांकों पर धीमी प्रगति पाये जाने पर संबंधित अंचलाधिकारी व राजस्व कर्मचारियों को कार्यशैली में सुधार लाने का निर्देश दिया.कार्य योजना तैयार कर राजस्व वसूली में लाएं तेजी
बैठक में डीसी ने वाणिज्य कर कार्यालय (आदित्यपुर एवं चाईबासा) को निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध राजस्व संग्रहण में सुधार लाने के लिए कार्ययोजना बनाकर प्रगति लाने का निर्देश दिया. इसी प्रकार, एमवीआइ को जिले के अंतर्गत विभिन्न बड़े औद्योगिक संस्थानों के वाहनों की नियमित जांच करने, जिला खनन पदाधिकारी को अवैध खनन व परिवहन के विरुद्ध नियमित जांच अभियान चलाने व राजस्व संग्रहण बढ़ाने को कहा. उत्पाद अधीक्षक को अवैध शराब निर्माण, बिक्री, भंडारण व परिवहन के विरुद्ध नियमित जांच अभियान चलाने तथा निर्धारित दर से अधिक मूल्य पर बिक्री की शिकायतों पर कठोर कार्रवाई करने, डीटीओ को सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों के पालन के लिए विशेष जांच शिविर व जन जागरुकता कार्यक्रम संचालित करने का निर्देश दिया. शहरी क्षेत्र में होल्डिंग टेक्स सहित अन्य टैक्स की वसूली के लिए संबंधित एजेंसियों एवं औद्योगिक संस्थानों को नोटिस जारी करने, चांडिल डैम के बंदोबस्ती प्रक्रिया के लिए मुख्यालय से समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया. मौके पर कई अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










