21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : हर घर नल-जल योजना में तेजी लाएं, धीमी प्रगति पर वेतन रोकने की चेतावनी

समाहरणालय सभागार में सोमवार को उपायुक्त नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित हुई.

सरायकेला

. समाहरणालय सभागार में सोमवार को उपायुक्त नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित हुई. बैठक में स्वच्छ भारत मिशन और जल जीवन मिशन अंतर्गत संचालित योजनाओं की प्रगति की एजेंडा-वार समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने निर्देश दिया कि जिले के अधिकतम ग्राम पंचायतों को शीघ्र हर घर नल-जल योजना से जोड़ा जाए और पूर्ण योजनाओं को समयबद्ध तरीके से हैंडओवर किया जाए. जिन अभियंताओं के कार्यक्षेत्र में नल-जल कवरेज कम है, उनकी वेतन निकासी पर रोक लगाने की बात भी कही गयी. उन्होंने सभी बीडीओ को ओडीएफ प्लस योजनाओं का स्थल निरीक्षण करने और नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिये. सामुदायिक स्वच्छता परिसरों के संचालन के लिए समितियों के गठन, ग्राम सभाओं के माध्यम से स्वच्छता जागरूकता बढ़ाने और शौचालय के नियमित उपयोग को प्रोत्साहित करने पर भी बल दिया गया.

विद्यालयों व आंगनबाड़ियों में बच्चों को व्यक्तिगत और सामूहिक स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए स्कूल सैनिटेशन एंड हाइजीन एजुकेशन कार्यक्रम को सशक्त बनाने पर जोर दिया गया. उपायुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि विद्यालय के समय में बच्चों की स्वच्छता का आकलन करें और सप्ताह में कम से कम एक दिन स्वच्छता जागरूकता गतिविधि आयोजित करें. बैठक में डीडीसी रीना हांसदा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, राज्य समन्वयक (एसएलएमवी), पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel