21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : राशन डीलरों के यहां बनेंगे स्वास्थ्य कार्ड

राजनगर : आयुष्मान, आभा व अबुआ स्वास्थ्य कार्ड को लेकर बैठक हुई

राजनगर. राजनगर प्रखंड सभागार में बुधवार को आयुष्मान भारत योजना, आभा कार्ड व अबुआ स्वास्थ्य कार्ड को लेकर राशन डीलरों के साथ बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता अंचलाधिकारी सह प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी श्रवण कुमार झा ने की. बताया गया कि सरकार का निर्देश है कि प्रत्येक पीडीएस डीलर के यहां लगातार 10 दिनों तक विशेष शिविर लगेगा. शिविर में राशन कार्डधारियों व अन्य पात्र लाभुकों का स्वास्थ्य से संबंधित कार्ड तैयार किया जाएगा. उन्हें सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ सहज से मिलेगा. शिविरों के लिए प्रत्येक डीलर के यहां एक वीएलइ की नियुक्ति की गयी है. वे ऑनलाइन प्रक्रिया से कार्ड बनायेंगे. सहिया व संबंधित कर्मी सहयोग करेंगे, ताकि अधिक से अधिक लोगों का पंजीकरण हो सके.अंचलाधिकारी श्रवण कुमार झा ने कहा कि सरकार की मंशा है कि स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे. आयुष्मान भारत योजना के तहत गंभीर बीमारियों में मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध है, जबकि आभा कार्ड के माध्यम से व्यक्ति का डिजिटल हेल्थ रिकॉर्ड तैयार होता है. वहीं अबुआ स्वास्थ्य कार्ड राज्य सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है, जिससे गरीब और जरूरतमंद परिवारों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी. अधिकारियों ने राशन डीलरों से अपील की, अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक लोगों को शिविर की जानकारी दें.

खूंटपानी: दो किसानों ने बेचे 53.92 क्विंटल धान

खरसावां. खूंटपानी प्रखंड के पुरुनिया गांव में विधायक दशरथ गागराई ने धान खरीद केन्द्र का उद्घाटन किया. विधायक ने कहा कि इस बार धान खरीद की प्रक्रिया को सरल बनाया गया है. किसान इस केंद्र में पहुंच कर धान की बिक्री करें, ताकि उन्हें अपनी उपज का सही दाम मिल सके. धान की बिक्री के लिए प्रखंड के कुल 143 किसानों ने निबंधन कराया है. पहले दिन दो किसानों ने धान बिक्री की है. इसमें पुरुनिया गांव के मादुराय होनहागा ने 23.84 क्विंटल व गुटूहातु गांव निवासी बागुन बोदरा ने 30.08 क्विंटल धान की बिक्री की. मौके पर मेवालाल होनहागा, सकारी दोगों, फूलेश्वर साव, सावित्री कुदादा, मेघनाथ मंडल, चंद्रशेखर होनहागा, मुक्ता बिरुली, बिरसा तियू, धनश्याम पान, मधु कुमारी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel