सीनी.
इंजीनियरिंग वर्कशॉप सीनी के सहायक कार्मिक अधिकारी पी रवि किरण के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया. मौके पर 79 मीटर का तिरंगा रेलवे इंटर कॉलेज से निकाल पूरे सीनी का भ्रमण करते हुए सेरसा मैदान में यात्रा संपन्न हुई. यात्रा में वर्कशॉप के उप मुख्य अभियंता गुप्तेश्वर माझी, सहायक कार्यकारी अभियंता छठी लाल, रेलवे संस्थान के सचिव रामानंद महतो, इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य नित्यानंद बेहरा, क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य मनोज कुमार सिंह, प्रशिक्षक चंचल हाजरा, मनीष कुमार, अहमद, मेंस यूनियन के सचिव विश्वजीत बड़ाईक, रेलवे सुरक्षा बल के थाना प्रभारी शैलेश चंद्र, भारत स्काउट्स एवं गाइड्स सीनी व सेरसा के सचिव देवाशीष दास, वर्कशॉप के वरिष्ठ अनुभाग अभियंता चितरंजन पटनायक, चंद्र शेखर झा, राजेंद्र चौधरी, कार्मिक विभाग से सुमोना, कल्याण निरीक्षक एम डी फुरकान, पी के मिश्रा, मनोज कुमार चौधरी, अशोक कुमार सिंह, जीटीएमओ के वरिष्ठ अनुभाग अभियंता राजू बारीक, रतिंद्रनाथ सरकार, मेंस कांग्रेस के सचिव संजय सिंह, सीएचआई गोपाल कुमार सहित अन्य शामिल थे.कुचाई में भाजपाइयों ने तिरंगा यात्रा निकाली
कुचाई.
कुचाई में बुधवार को भाजपा प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा सोय की अगुवाई में तिरंगा यात्रा निकाली गयी. यात्रा में लोगों ने हाथों में तिरंगा थामे कुचाई चौक से कल्याण अस्पताल तक पदयात्रा की. मौके पर जिप सदस्य जींगी हेंब्रम, लाल सिंह सोय, डुमु गोप, केपी सेट सोय, प्रदीप सिंहदेव, कांडे सुंबरुई, लखीराम मुंडा, मुखिया लुदरी मुंडा, अनुराधा उरांव, हीरामुनी उरांव, मंगल सिंह मुंडा, आशु मुंडा, सोमा सरदार, हरियाणा सोय, सुला गागराई, दास सोय, राहुल दास आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

