चांडिल.
नीमडीह थाना क्षेत्र के झिमड़ी में हुई घटना में निर्देश ग्रामीणों को रिहा कर केस वापस लेने तथा थाना प्रभारी एवं अन्य दोषी पदाधिकारियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करने की मांग पर कुड़मी सेना चैरिटेबल ट्रस्ट ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन एसडीएम विकास राय को सौंपा है. शैलेंद्र महतो की अगुवाई में अनुमंडल कार्यालय पहुंचे ट्रस्ट के सदस्यों ने यह ज्ञापन सौंपा. इसमें कहा गया है कि 26 अप्रैल को झिमड़ी गांव में एक विशेष समुदाय का युवक बंदूक की नोक पर दूसरे समुदाय की एक लड़की को अगवा कर ले गया था. लड़की के परिवार की ओर से नीमडीह थाना में लिखित शिकायत देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसे लेकर लड़की के परिजन लड़के के निवास पर अपनी पुत्री की जानकारी लेने पहुंचे, तब बात बढ़ गयी. इसके बाद दोनों समुदाय के लोगों ने एक-दूसरे का नुकसान पहुंचाया. अब पुलिस अपनी नाकामी छिपाने के लिए 20-25 निर्दाेष ग्रामीणों पर झूठा नामजद मुकदमा दायर कर सात लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. अन्य की खोज जारी है. घटना की उच्चस्तरीय जांच कर निर्दाेष ग्रामीणों के विरुद्ध किये गये केस वापस लेने एवं ग्रामीणों को रिहा करने तथा नीमडीह थाना प्रभारी एवं अन्य दोषी पदाधिकारियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करने की मांग की गयी है. इस अवसर पर शैलेंद्र महतो, रतन महतो, सलील महतो आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

