सरायकेला. सीनी ओपी के उकरी पुल के पास सकलाडीह गांव निवासी संजय मांझी (26) की नदी में डूबने से मौत हो गयी. युवक मूक-बधिर बताया जा रहा है. पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सरायकेला भेज दिया है. घटना सोमवार दोपहर की है. जानकारी के अनुसार संजय सोमवार दोपहर में नहाने के लिए अपनी साइकिल से सोना नदी के उकरी पुल के पास गया था. पुल के पास साइकिल खड़ी कर वह नहाने लगा. नहाने के बाद पूजा करने के लिए पास के पत्थर पर चढ़ गया. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया. कुछ बच्चों ने इसकी सूचना स्थानीय लोगों को दी. लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. काफी देर बाद पुलिस ने शव को बाहर निकाला. पिता ठाकुर दास मांझी ने बताया कि संजय मुंडाटांड़ के किसी टेंट हाउस में काम करता था. वह मुंडाटांड़ में ही रहता था. सीनी ओपी प्रभारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि युवक नहाने के लिए उकरी पुल गया था. यहां डूबने से उसकी मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

