23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

5 परिवारों का सरना धर्म में वापसी

रोबोकेरा : कुड़ुख सरना जागरण मंच का सरना झंडा स्थापना समारोह आनंदपुर : प्रखंड़ के रोबोकेरा पंचायत के कोलेड़ा में कुड़ुख सरना जागरण मंच द्वारा सरना झंडा स्थापना समारोह का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ पाहन चैतू तिर्की व पुजारी श्रीकृष्ण टोप्पो ने विधिवत सरना झंडा की स्थापना कर किया. इस दौरान सरना धर्मावलंबियों ने […]

रोबोकेरा : कुड़ुख सरना जागरण मंच का सरना झंडा स्थापना समारोह

आनंदपुर : प्रखंड़ के रोबोकेरा पंचायत के कोलेड़ा में कुड़ुख सरना जागरण मंच द्वारा सरना झंडा स्थापना समारोह का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ पाहन चैतू तिर्की व पुजारी श्रीकृष्ण टोप्पो ने विधिवत सरना झंडा की स्थापना कर किया.
इस दौरान सरना धर्मावलंबियों ने ढोल-मांदर की थाप पर पारंपरिक नृत्य करते हुए अतिथियों का स्वागत किया. कार्यक्रम के दौरान कोलेड़ा के बंधू टोप्पो, दुखनी धनवार, जबरा खाका एवं रोमा के चीपु लकड़ा, बंधू कौवा समेत पांच परिवार के करीब दो दर्जन लोगों ने सरना धर्म में वापसी की. स्वधर्म वापसी करने वालों को पाहन एवं पुजारी ने गंगाजल पिला कर एवं पूजा स्थल पर उनका शुद्धिकरण किया. इस दौरान मंच के संरक्षक बोदे खलखो, अध्यक्ष रॉबी लकड़ा, सचिव गंझू वरवा, सुखदेव उरांव,
फागु केरकेट्टा, बुधेश्वर धनवार, श्याम सुंदर तिर्की, वंदना उरांव, कर्मा केरकेट्टा, लोहरा उरांव, अर्जुन लकड़ा, जुगल किशोर तिर्की, सरना प्रार्थना सभा राउरकेला के झरिया केरकेट्टा, मीना तिर्की, गांगी टोप्पो, सुमित्रा कुजूर, नयको कुजूर, सुशील खलखो, आदिवासी हो महासभा के अध्यक्ष इंद्रजीत सामड, तुषार देउरी समेत 43 पड़हा के कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें