Advertisement
पर्यटन मंत्री ने किया संतोष महतो के झुमर एलवम का विमोचन
लोक कलाओं को बढावा देगी सरकार : बाउरी खरसावां : राज्य के कला, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री अमर बाउरी ने झुमर सम्राट संतोष महतो के कुरमाली एलवम धन्य हामार मांय माटी (धन्य मेरी मां माटी) का विमोचन किया. सरायकेला परिसदन में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री अमर बाउरी के अलावे भाजपा जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव, महामंत्री गणेश […]
लोक कलाओं को बढावा देगी सरकार : बाउरी
खरसावां : राज्य के कला, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री अमर बाउरी ने झुमर सम्राट संतोष महतो के कुरमाली एलवम धन्य हामार मांय माटी (धन्य मेरी मां माटी) का विमोचन किया. सरायकेला परिसदन में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री अमर बाउरी के अलावे भाजपा जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव, महामंत्री गणेश माहली उपस्थित थे. इस दौरान मंत्री अमर बाउरी ने कहा कि झारखंड की लोक कला काफी समृद्ध है. उन्होंने कहा कि लोक कला व कलाकारों को राज्य सरकार प्रोत्साहित कर बढावा दिया जा रहा है. झारखंडी लोक कलाओं की मांग दूसरे प्रदेशों में भी हो रही है.
उन्होंने संतोष महतो द्वारा गाये गये झुमर गीतों की भी सराहना की. उन्होंने कहा कि झुमर के ये गीत किसी को भी झूमाने में सक्षम है. मालूम हो कि संतोष महतो के झुमर एलवम धन्य हामार मांय माटी में कुल आठ गीत है. इसमें आखडा बंदना के साथ साथ क्षेत्र की कला, संस्कृति, परंपरा व रीति रीवाज पर आधारित टाइटील सोंग धन्य हामार मांय माटी…, कुचाई सिल्क के बढते कदम पर आधारित गीत के अलावे प्रेम रस आधारित गीत तुमी बंधु परदेशिया…व बेहान सुनाव हाल चाल…भी है. एलवम के संतोष महतो ने सभी गीत लिखने के साथ-साथ संगीत भी दिया है. संतोष के साथ सुदांशु महतो व सुश्मीता बारिक ने गीत गाये है. एलवम के विमोचन कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement