30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rs 5 में दाल-भात संग मिलेगी चना-सोयाबीन की सब्जी

सरायकेला : पांच रुपये में दाल भात के साथ अब सोयाबीन व चना की सब्जी भी मिलेगी. इस संबंध में जिला आपूर्ति पदाधिकारी अनीता सहाय ने बताया कि सरकार के निर्देश पर सीएम दाल भात केंद्र में पांच रुपये में दाल भात के साथ सब्जी भी दी जायेगी. सप्ताह में तीन दिन सोयाबीन व बाकी […]

सरायकेला : पांच रुपये में दाल भात के साथ अब सोयाबीन व चना की सब्जी भी मिलेगी. इस संबंध में जिला आपूर्ति पदाधिकारी अनीता सहाय ने बताया कि सरकार के निर्देश पर सीएम दाल भात केंद्र में पांच रुपये में दाल भात के साथ सब्जी भी दी जायेगी. सप्ताह में तीन दिन सोयाबीन व बाकी दिन चना की सब्जी दी जायेगी. संभवत:

इसी माह से ही चना व सोयाबीन की सब्जी देना शुरू कर दिया जायेगा.

जिला में संचालित हैं नौ दाल भात केंद्र : जिला के नौ प्रखंड में नौ दाल भात केंद्र संचालित हैं. सभी केंद्र का संचालन महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा किया जा रहा है. इस संबंध में जिला आपूर्ति पदाधिकारी अनिता सहाय ने बताया कि कुचाई प्रखंड में संगम स्वयं सहायता समूह, खरसावां प्रखंड में महिला स्वयं सहायता समूह, चांडिल में मां शारदा स्वयं सिद्धि महिला समिति, ईचागढ़ में मां काली महिला समिति, कुकड़ू में जोबा महिला समिति
, नीमडीह में अन्नपूर्णा महिला समिति, गम्हरिया में अखिल झारखंड महिला विकास स्वयं सहायता समूह, सरायकेला प्रखंड में स्वावलंबी जागृति महिला विकास सहयोग व राजनगर में मार्शल स्वयं सहायता समूह द्वारा केंद्र संचालित किया जा रहा है.
दाल भात केंद्र में चना व सोयाबीन विभाग द्वारा आवंटित किया जायेगा. इसकी सारी औपचारिकता पूरी कर ली गयी है. जल्द ही केंद्र में दाल भात के साथ चना व सोयाबीन की सब्जी दी जायेगी.
अनीता सहाय, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सरायकेला खरसावां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें