21.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांव के विकास से ही देश समृद्ध होगा

आनंदडीह की विशेष ग्राम सभा में सीपी सिंह ने कहा खरसावां : हमारी योजना हमारा विकास के तहत खरसावां की जोजोडीह पंचायत के आनंदडीह गांव में आयोजित विशेष ग्राम सभा में राज्य के नगर िवकास मंत्री सह सरायकेला खरसावां जिला के प्रभारी मंत्री सीपी सिंह ने भाग लिया. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते […]

आनंदडीह की विशेष ग्राम सभा में सीपी सिंह ने कहा
खरसावां : हमारी योजना हमारा विकास के तहत खरसावां की जोजोडीह पंचायत के आनंदडीह गांव में आयोजित विशेष ग्राम सभा में राज्य के नगर िवकास मंत्री सह सरायकेला खरसावां जिला के प्रभारी मंत्री सीपी सिंह ने भाग लिया. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री श्री सीपी सिंह ने कहा कि विशेष ग्राम सभा में 15 वर्षीय परिकल्पना को आधार मान कर अगले तीन साल (2017-20) के लिए कार्य योजना तैयार की जा रही है. उन्होंने कहा कि सरकार ने निर्णय लिया है कि ऊपर से योजना नहीं थोपी जायेंगी. गांव की योजना गांव के लोग ही तय करेंगे.
श्री सिंह ने लोगों से गांव की आवश्यकता के अनुसार स्वयं योजनाओं का चयन कर गांव के विकास में भागीदार बनने की अपील की. श्री सिंह ने कहा कि गांव समृद्ध होंगे, तो देश समृद्ध होगा. उन्होंने कहा कि भारत को स्वच्छ बनाने के लिए सभी घरों में शौचालय का निर्माण किया जा रहा है. ग्रामसभा को विधायक दशरथ गागराई, उपायुक्त के श्रीनिवासन, जिप सदस्य कुंवर सिंह बानरा, प्रमुख नागी जामुदा, उप प्रमुख अमित केशरी, मुखिया पालो बानरा ने भी संबोधित किया.
विपक्षी दल मुद्दा विहीन
वरिष्ठ भाजपा नेता सीपी सिंह ने कहा कि राज्य में विपक्षी पार्टियों के पास अब न तो कोई काम रह गया है और न ही कोई मुद्दा बचा है. इस कारण हर रोज विपक्षी दल के नेता बेतुकी बातें कर लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे है. लेकिन जनता उनकी बातों में आनेवाली नहीं है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का पूरा ध्यान विकास पर केंद्रित है. सरकार विकास के लक्ष्य के साथ कार्य कर रही है. झारखंड विकास की राह पर चल पड़ा है. जल्द ही विकसित राज्यों की श्रेणी में नंबर वन बन जायेगा. सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन के संबंध में मंत्री सीपी सिंह ने विपक्षी दलों की आलोचना की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें