21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी पदों पर एबीवीपी का कब्जा रबीना सचिव व पल्लवी विवि प्रति.

विजेता छात्र प्रतिनिधियों का स्वागत करते एबीवीपी व भाजपा के कार्यकर्ता. खरसावां : मॉडल महिला कॉलेज, खरसावां में मंगलवार को सचिव व विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद के लिए शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न हुआ. सचिव पद पर रबिना नायक व विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर पल्लवी मंडल ने जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही खरसावां […]

विजेता छात्र प्रतिनिधियों का स्वागत करते एबीवीपी व भाजपा के कार्यकर्ता.

खरसावां : मॉडल महिला कॉलेज, खरसावां में मंगलवार को सचिव व विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद के लिए शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न हुआ. सचिव पद पर रबिना नायक व विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर पल्लवी मंडल ने जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही खरसावां मॉडल कॉलेज के सभी छह पदों पर एबीवीपी का कब्जा हो गया. सचिव पद के लिए रबिना नायक को 83 व अनिता सामद 74 मत प्राप्त हुए. 13 वोट रद्द कर दिये गये तथा नोटा पर एक मत गिरा.
जबकि विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद के लिए पल्लवी मंडल ने कायरी सोय को 50 मतों के अंतर से पराजित किया. तीसरे स्थान पर दिसी स्वांसी रही. पल्लवी मंडल को 89, कायरी सोय को 39 व दिसी स्वांसी को 28 मत प्राप्त हुए. यहां 15 वोट रद्द हो गये. इससे पूर्व 17 सितंबर को एबीवीपी से जुड़े चार प्रत्याशी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव व उप सचिव पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए थे.
महिला कॉलेज में 67 फीसदी मतदान हुआ. 256 में से 171 छात्राओं ने मतदान किया. विजेता छात्र प्रतिनिधियों को कॉलेज की प्राचार्या स्पर्कलीन दे ने जीत का प्रमाण पत्र दिया गया.
21 सितंबर को एबीवीपी विजय जुलूस निकालेगी.
महिला कॉलेज, खरसावां
वोटिंग : 67%
अध्यक्ष
जीते(वोट) हारे(वोट)
लखी मुंदुया (निर्विरोध)
उपाध्यक्ष
सुमी बानरा (निर्विरोध)
सचिव
रबीना नायक (83) अनिता सामद (74)
संयुक्त सचिव
ललिता हेस्सा (निर्विरोध)
उप सचिव
सविता मोदक (निर्विरोध)
विवि प्रतिनिधि
पल्लवी मंडल(89) कायरी सोय(39)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें