कालियाडुंगरी से घर लौटते वक्त हुई वारदात
Advertisement
सरेशाम मीट कारोबारी की गोली मारकर हत्या
कालियाडुंगरी से घर लौटते वक्त हुई वारदात सरायकेला : सरायकेला थाना अंतर्गत बालीपोशी गांव में शनिवार को देर शाम अज्ञात अपराधियों ने मुर्गा व मछली दुकानदार प्यार मोहम्मद की गोली मार कर हत्या कर दी. प्यार मोहम्मद की उम्र 65 वर्ष के आसपास बतायी जा रही है. पुलिस के अनुसार सरायकेला थाना अंतर्गत बालीपोशी गांव […]
सरायकेला : सरायकेला थाना अंतर्गत बालीपोशी गांव में शनिवार को देर शाम अज्ञात अपराधियों ने मुर्गा व मछली दुकानदार प्यार मोहम्मद की गोली मार कर हत्या कर दी. प्यार मोहम्मद की उम्र 65 वर्ष के आसपास बतायी जा रही है.
पुलिस के अनुसार सरायकेला थाना अंतर्गत बालीपोशी गांव के प्यार मोहम्मद रोजाना की तरह शनिवार को भी कालियाडुंगरी चौक से अपने मुर्गा व मछली दुकान को बंद कर मोपेड से वापस घर लौट रहे थे. इसी दौरान शाम करीब सात बजे गांव के पास ही अज्ञात हमलावरों ने प्यार मोहम्मद के सिर में दो गोली मार दी. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने के बाद सरायकेला थाना प्रभारी विनोद कुमार
सरेशाम मीट कारोबारी की…
पुलिस बल के साथ बालीपोशी गांव पहुंचे तथा लाश को अपने कब्जे में ले कर मामले की जांच शुरू कर दी.
20 केएसएन 15 : घटना स्थल पर पड़ा मृतक का शव
सरायकेला
बालीपोषी गांव का निवासी था 65 वर्षीय प्यार मोहम्मद
शाम सात बजे अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम
हत्या के संबंध में लोगों से पूछताछ की जा रही है. घटना के हर पहलू की जांच की जायेगी. जल्द ही हत्याकांड का खुलासा किया जायेगा.
विनोद कुमार, थाना प्रभारी (सरायकेला)
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement